मेरठ: कंकरखेड़ा मंडल स्थित शांति गार्डन में आयोजित बाल्मीकि समाज सम्मेलन में भाजपा कैंट विधानसभा प्रत्याशी अमित अग्रवाल उपस्थित हुए। जिसमें बाल्मीकि समाज द्वारा अमित को पगड़ी व माला पहनाकर बाल्मीकि समाज की ओर से विधानसभा चुनाव के लिए समर्थन दिया गया।
जिसमें मुख्य रुप से पार्षद टीसी मनोटियां,बिजेंदर लोहारे,ज्योति बाल्मीकि,कमल,रंजीत,नवाब सिंह लखवाया,संदीप मंगवाना, मनोज बाल्मीकि,इंद्रजीत कोरी,भूषण कुनोटिया,कुणाल सहित बड़ी संख्या में बाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित रहे।
बाल्मीकि समाज सम्मेलन में शामिल हुए अमित अग्रवाल
