Monday, November 27, 2023

बागपत व रमाला सहकारी शुगर मिल का हवन पूजन कर पेराई सत्र 2023-24 का किया गया शुभारंभ

Must read

कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव: आर्यम गुरुदेव ने किया भगवान शंकर आश्रम मसूरी की स्विट्ज़रलैंड शाखा का विधिवत उदघाटन

मसूरी। आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन, भारत के तत्त्वावधान में स्विट्ज़रलैंड स्थित आश्रम का आज स्वयं की भूमि पर विधिवत श्री गणेश किया गया। कार्तिक पूर्णिमा...

नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ चलेगा अभियान: चेयरमैन डा.आबिद हुसैन

सवांददाता, अजय खत्री जानसठ। नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों की कुंडली तैयार करानी शुरू कर दी है। सरकारी जमीन पर अवैध...

जानसठ नगर पंचायत की बोर्ड बैठक हुई आयोजित

सवांददाता, अजय खत्री जानसठ। नगर पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष डा.आबिद हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बोर्ड बैठक में नगर के विकास कार्यों...

कर्ज मुक्त होना है तो उठाएं ओटीएस योजना का लाभ: एसडीओ रवि कुमार प्रजापति

विद्युत विभाग की वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना को लेकर उपभोक्ताओं में नजर आ रहा है उत्साह धड़ाधड़ हो रहे पंजीकरण सवांददाता, अजय खत्री...
  • पेराई सत्र 2023 -24 बागपत सहकारी चीनी मिल में 35 गन्ना क्रय केंद्र व रामाला सहकारी चीनी मिल में 23 गन्ना क्रय केंद्र संचालित किए हैं
  • पहली पर्ची लेकर आए किसानों को जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने किया सम्मानित

बागपत। जनपद बागपत में स्थित दी बागपत कोआपरेटिव शुगर मिल लिमिटेड बागपत व रमाला दी कोआपरेटिव शुगर मिल लिमिटेड रमाला के पेराई सत्र 2023-24 का शुभारंभ विधि विधान हवन कर आज सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, छपरौली विधायक डा.अजय कुमार, जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय सहित आदि गणमान्य लोगों के कर कमलों द्वारा किया गया।
रमाला पेराई सत्र 2022-23 में 50000 कुंतल प्रतिदिन की क्षमता है जिसका गन्ना क्षेत्रफल 14206 हेक्टेयर था जिसके सापेक्ष 124.18 लाख कुंटल का उत्पादन हुआ,जिसमे मिल में पेराई 89.32लाख कुंतल रमाला मिल के अंतर्गत 30 गन्ना केंद्र संचालित थे कुल पेराई दिवस 201 दिन जिसमे 9.14 लाख कुंतल चीनी का उत्पादन हुआ।
वर्ष 2023-24 में रमाला मिल में गन्ना क्षेत्रफल 16579 हेक्टेयर है, जिसमें 148.22 लाख कुंटल का उत्पादन है रमाला मिल में 23 गन्ना क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं।
बागपत पेराई सत्र 2022-23 में 25000 कुंतल प्रतिदिन की क्षमता है जिसका गन्ना क्षेत्रफल 10799 हेक्टेयर था जिसके सापेक्ष 94.43 लाख कुंटल का उत्पादन हुआ,जिसमे मिल में पेराई 46.86लाख कुंतल ,बागपत मिल के अंतर्गत 27 गन्ना केंद्र संचालित थे कुल पेराई दिवस 198 दिन जिसमे 4.86 लाख कुंतल चीनी का उत्पादन हुआ।
वर्ष 2023- 24 में बागपत मिल में गन्ना क्षेत्रफल 13692 हेक्टेयर है जिसमें122.41 लाख कुंटल का उत्पादन है बागपत मिल में 35 गन्ना क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा जनपद बागपत में दोनों दी कोऑपरेटिव शुगर मिल बागपत रमला के अंतर्गत आने वाले किसानों का सरकार ने शत प्रतिशत पूर्व में ही गन्ना भुगतान कर दिया है , जनपद बागपत गन्ना का प्रमुख क्षेत्र है यहां की मिल चलने से यहां के किसानों की अर्थव्यवस्था और अत्यधिक मजबूत होगी उन्होंने कहां की किसान को किसी भी तरीके की समस्या नहीं होनी चाहिए किसान की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाए।
जिलाधिकारी व सांसद ने दी कोऑपरेटिव शुगर मिल में पहली पर्ची लेकर आए गन्ना किसान को चादर उड़ाकर सम्मानित किया और उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर रमाला शुगर मिल प्रबंधक शादाब असलम, बागपत प्रबंधक वीपी पांडे, जिला गन्ना अधिकारी अनिल भारती, पूर्व जिला अध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर सहित आदि गणमान्य व्यक्ति सहित सम्मानित किसान बंधु आदि उपस्थित रहे।

Latest News