Monday, September 18, 2023

बाइक सवार तीन भाई-बहनों से बाइक सवार तीन युवकों ने की लूट, दो गिरफ्तार

Must read

यूनिजिफ के डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षाविद सम्मान 2023 समारोह में देशभर के शिक्षक होंगे शामिल

17 सितंबर को नोएडा में यूनिजिफ की ग्लोबल लीडर्स कांफ्रेंस में जुटेंगे देशभर के शिक्षाविद, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर होंगे सम्मानित नोएडा।...

चौधरियान क्लब के तत्वाधान में आयोजित हुआ कबड्डी टूर्नामेंट

स्योहारा। क्षेत्र के सभी धार्मिक एवं समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले भाजपा से जुड़े युवा नेता अदनान अकरम ने शुक्रवार को...

बिजली घर पर चल रहे धरने पर एसडीओ ने किसानों को दी धमकी, एसडीओ की धमकी से किसानों में उबाल

स्योहारा। बिजली घर पर चल रहे धरना के आठवें दिन भी चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में जारी रहा। किसानों को संबोधित करते...

एसडीएम ने कंपोजिट विद्यालय प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण

चांदपुर: उप जिलाधिकारी द्वारा दिन-प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण करती नजर आ रही है जिससे जनता में उप जिलाअधिकारी रितु रानी की प्रशंसा हो रही...

नहटौर। रिश्तेदारी से घर लौट रहे बाइक सवार तीन भाई-बहनों से 3 बाइक सवार युवकों ने एक सोने की जंजीर व ₹15000 की नकदी और एक मोबाइल लूट लिया। शोर-शराबा होने पर लोगो को आता देख आरोपी युवक ईख में घुस गए। सुचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एक आरोपियों को पकड़ने के साथ उनकी बाइक भी अपने कब्जे में ले ली,जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया। दिन-दहाड़े हुई लूट की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस

प्राप्त समाचार के अनुसार जिला अमरोहा के गांव मंगूपुरा निवासी रमेश अपनी बहन सविता व भाई बॉबी के साथ नहटौर क्षेत्र के गाव दबथला रिश्तेदारी में आया हुआ था। बताया जाता हे की वह आज शाम बाइक से घर लौट रहे थे, जब वह नूरपुर मार्ग स्थित गांव दबथला के मोड़ पर पहुचे तो पीछे से आये तीन बाइक सवार युवकों ने उन्हें ओवरटेक करते हुए रोक लिया और तमंचे की नोक पर सविता के गले से सोने की चेन व ₹15000 का पर्स और बॉबी के हाथ से मोबाइल छीन लिया। इसी दौरान तीनो भाई-बहनों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ते हुए आये। लोगों को आता देख आरोपी युवक भागने लगे और कुछ ही दूरी पर जाकर गन्ने के खेत में घुस गए।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दो आरोपियों को पकड़ लिया और उनकी बाइक भी कब्जे में ले ली जबकि उनका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने मामले में कार्यवाही शुरू कर दी हैं।

Latest News