मेरठ। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अनुप्रिया पटेल से प्रभावित होकर बहुजन शक्ति पार्टी के पदाधिकारी रविन्द्र कुमार, भंवर सिंह, देवेंद्र कुमार निवासी जाहिदपुर व सोमपाल निवासी चिंदोडी लावड़ ने अपना दल (एस) मेरठ के जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार के निवास स्थित कैंप कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने उन्हें पार्टी का पटका पहना कर पार्टी का प्राथमिक सदस्य बनाया।
बहुजन शक्ति पार्टी को छोड़कर अपना दल (एस) का दामन थामा
