Tuesday, September 19, 2023

बसपा सुप्रीमो मायावती ने केशव प्रसाद मौर्य के मथुरा वाले ट्वीट को बताया बीजेपी का आखिरी हथकंडा, जनता से की सावधान रहने की अपील

Must read

यूनिजिफ के डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षाविद सम्मान 2023 समारोह में देशभर के शिक्षक होंगे शामिल

17 सितंबर को नोएडा में यूनिजिफ की ग्लोबल लीडर्स कांफ्रेंस में जुटेंगे देशभर के शिक्षाविद, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर होंगे सम्मानित नोएडा।...

चौधरियान क्लब के तत्वाधान में आयोजित हुआ कबड्डी टूर्नामेंट

स्योहारा। क्षेत्र के सभी धार्मिक एवं समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले भाजपा से जुड़े युवा नेता अदनान अकरम ने शुक्रवार को...

बिजली घर पर चल रहे धरने पर एसडीओ ने किसानों को दी धमकी, एसडीओ की धमकी से किसानों में उबाल

स्योहारा। बिजली घर पर चल रहे धरना के आठवें दिन भी चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में जारी रहा। किसानों को संबोधित करते...

एसडीएम ने कंपोजिट विद्यालय प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण

चांदपुर: उप जिलाधिकारी द्वारा दिन-प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण करती नजर आ रही है जिससे जनता में उप जिलाअधिकारी रितु रानी की प्रशंसा हो रही...
  • मथुरा जिले में आगामी 6 दिसंबर को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। ऐसे में स्थानीय जिला प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है। इस दौरान डीएम नवनीत सिंह चहल, एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर और डीएसपी अभिषेक तिवारी ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान,शाही मस्जिद ईदगाह और आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट (Tweet) कर कहा कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा विधानसभा आमचुनाव के नजदीक दिया गया बयान कि अयोध्या और काशी में मंदिर निर्माण जारी है अब मथुरा की तैयारी है। ये बीजेपी के हार की आम धारणा को पुख्ता करता है। इनके इस आखिरी हथकंडे से यानी हिन्दू-मुस्लिम राजनीति से भी जनता सावधान रहे।
वहीं अपने ट्वीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना पर काम चल रहा है और अब हम मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर एक मंदिर के निर्माण की प्रतीक्षा कर रहे हैं। बीजेपी के लिए ये चुनावी मुद्दे नहीं हैं।
मथुरा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं मथुरा जिले में आगामी 6 दिसंबर को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। ऐसे में स्थानीय जिला प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है। इस दौरान डीएम नवनीत सिंह चहल, एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर और डीएसपी अभिषेक तिवारी ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान, शाही मस्जिद ईदगाह और आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बता दें कि अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा आगामी 6 दिसंबर को श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित शाही ईदगाह में घुसकर श्रीकृष्ण के बाल विग्रह पर जलाभिषेक किए जाने की ऐलान किया है।
धारा 144 लागू
इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर का मुआयना कर मंदिर और ईदगाह की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही सभी संबंधित सुरक्षाकर्मियों और पुलिस अधिकारियों को पूरी तरह से सतर्क रहने के निर्देश दिए है। इस दौरान डीएम ने बताया कि 6 दिसंबर और अन्य कई प्राथमिकताओं को लेकर पहले ही 24 नवंबर से 21 जनवरी 2022 तक के लिए निषेधाज्ञा लगा दी गई है, जिसके चलते पूरे जिले में बिना अनुमति 5 या 5 से ज्यादा लोगों को एक साथ खड़ें होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Latest News