स्योहारा। पारकर सीनियर सेकेंडरी बुढ़नपुर में सोमवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत बच्चों ने मानव श्रृंखला से भारत का नक्शा बनाकर मन मोह लिया। अध्यापकों की निगरानी में बच्चों ने मानव श्रृंखला के जरिए आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा लगाने की अपील की। प्रधानाध्यापक अवनीश कुमार शर्मा ने कहा कि आजादी का 75वां अमृत महोत्सव पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है। भारत की संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए केंद्र सरकार की यह अद्वितीय पहल है। जनभागीदारी की भावना से महोत्सव को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। बच्चों और शिक्षकों द्वारा भारत के आजादी में शहीद हुए अपने अमर वीर सपूतों को याद किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त बच्चों और शिक्षक उमेश राणा, चौधरी हुकम सिंह, प्रमोद कुमार त्यागी व राहुल त्यागी ने पूरे उत्साह के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन करके कार्यक्रम को सफल बनाया।
बच्चों ने मानव श्रृंखला से भारत का नक्शा बनाया
