Monday, September 18, 2023

प्रशिक्षणार्थी में कौशल के साथ-साथ दक्षता भी जरूरी : ओपी गोला

Must read

यूनिजिफ के डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षाविद सम्मान 2023 समारोह में देशभर के शिक्षक होंगे शामिल

17 सितंबर को नोएडा में यूनिजिफ की ग्लोबल लीडर्स कांफ्रेंस में जुटेंगे देशभर के शिक्षाविद, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर होंगे सम्मानित नोएडा।...

चौधरियान क्लब के तत्वाधान में आयोजित हुआ कबड्डी टूर्नामेंट

स्योहारा। क्षेत्र के सभी धार्मिक एवं समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले भाजपा से जुड़े युवा नेता अदनान अकरम ने शुक्रवार को...

बिजली घर पर चल रहे धरने पर एसडीओ ने किसानों को दी धमकी, एसडीओ की धमकी से किसानों में उबाल

स्योहारा। बिजली घर पर चल रहे धरना के आठवें दिन भी चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में जारी रहा। किसानों को संबोधित करते...

एसडीएम ने कंपोजिट विद्यालय प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण

चांदपुर: उप जिलाधिकारी द्वारा दिन-प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण करती नजर आ रही है जिससे जनता में उप जिलाअधिकारी रितु रानी की प्रशंसा हो रही...

नजीबाबाद। उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ओमप्रकाश गोला ने विभाग द्वारा आयोजित आरपीएल ट्रेनिंग के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि प्रशिक्षणार्थी को कौशल के साथ-साथ इसमें दक्ष होना भी आवश्यक है, तभी वह अपने कार्य में कामयाब हो सकता है।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए ओपी गोला ने कहा कि वर्तमान समय में जो दिखता है वही बिकता है वाली बात बिल्कुल सही साबित हो रही है। इसलिए हमें अपने कार्य क्षेत्र में दक्ष होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों का आह्वान किया कि वह व्हाट्सएप, टि्वटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर अपने उत्पादों का अधिक से अधिक प्रचार करें और अपने व्यापार में दिन दूनी रात चौगुनी प्रगति करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माटी कला बोर्ड प्रशिक्षण संस्थान नजीबाबाद के प्रधानाचार्य सोमप्रकाश ने प्रशिक्षणार्थियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए कहां कि विभाग के द्वारा आपको प्रशिक्षण देने के साथ-साथ अपने कार्य को प्रारंभ करने के लिए वित्तीय सहायता भी अत्यधिक कम ब्याज दरों में सब्सिडी के साथ उपलब्ध कराई जा रही है। जिसकी सहायता से आप अपने व्यापार को सुचारु रूप से व्यवस्थित कर मुनाफा कमा सकते हैं।
पत्रकार संजय जैन ने कहा कि यदि आपके अंदर दृढ़ इच्छाशक्ति है तो आप स्वरोजगार के माध्यम से स्वयं तो स्थापित हो ही सकते हैं दूसरों को भी रोजगार दे सकते हैं। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को ब्यूटीशियन के उच्च प्रशिक्षण के लिए दिल्ली की मेकअप आर्टिस्ट कषिका जैन के द्वारा प्रशिक्षण दिलाने का आश्वासन दिया।
25 प्रशिक्षणार्थियों को उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ओम प्रकाश गोला, प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य सोम प्रकाश, पत्रकार संजय जैन, ऋषिपाल प्रजापति व कमल प्रजापति द्वारा संयुक्त रुप से प्रमाण पत्र वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन संजय सैनी ने किया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षण केंद्र के परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।

Latest News