Thursday, March 30, 2023

प्रशंसनीय:पूरे रमजान माह वहाब कुरैशी मुसाफिरों को कराते हैं रोजा इफ्तारी

Must read

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत ब्लॉक परिसर में हुआ 18 जोड़ो का विवाह

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: विकास खंड स्तरीय सामूहिक विवाह का आयोजन बिनौली ब्लॉक परिसर में हुआ। जिसमें 18 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। बीडीओ...

घाट पर हाट कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतियोगियों को राज्यमंत्री ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

यमुना नदी पर राज्यमंत्री ने दीपोत्सव व गंगा/यमुना आरती की बागपत: गंगा/यमुना स्वच्छता पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत घाट पर हाट दो दिवसीय कार्यक्रम के...

संसद की तर्ज पर आयोजित हुई पड़ोस युवा संसद में युवाओं को किया जागरूक

पड़ोस युवा संसद में युवाओं ने जमकर पूछे सवाल, जिलाधिकारी ने सराहा कुछ करने के लिए कठोर परिश्रम, लगन और हौसला है तो...

किसानों को सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए सरकार कटिबद्ध: सोमेंद्र तोमर

ऊर्जा राज्य मंत्री ने चंदायन के दुर्गा मंदिर में पहुंचकर की पूजा अर्चना ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: चंदायन स्थित प्राचीन सिद्धपीठ दुर्गा मंदिर में...

नहटौर। उत्तरी सहकारी समिति के वाइस चेयरमेन एव पूर्व पालिका सभासद वहाब कुरैशी सच्चे समाजसेवक हैं। वह सामजिक और धार्मिक कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उसी कड़ी में उनका एक कार्य उन्हें दीन और दुनिया दोनों में सर बुलन्द करता हैं। वह रमजान के पुरे महीने अल्लाह की रजा के लिए उनकी बैठक पर मुसाफिरों के लिए रोजा इफ्तार का आयोजन करते हैं।
नगर के मौहल्ला कस्बा निवासी वहाब कुरैशी का घर धामपुर मार्ग किनारे जेवीएम इंटर कॉलेज के सामने स्थित हैं। वहाब कुरैशी जहां नगर के सभी सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, वहीं उनके घर की बैठक पर रमजान शुरू होते ही दस्तरख्वान बिछ जाते हैं। शाम होते ही इफ्तार से दस्तरख्वान सज जाता हैं और वह नगर के लोगो को फोन कर इफ्तार में शिरकत करने की दावत देते हैं, वहीं घर के सामने से गुजरने वाले रोजेदार मुसाफिरों को वह रोककर उनसे दरख्वास्त करते हैं कि रोजा इफ्तार करे और मुसाफिरों को इफ्तार के साथ वह खाना भी खिलाकर रुखसत करते हैं। ।उनका इफ्तार का यह सिलसिला एक दो दिन नही बल्कि पुरे महीने बदस्तूर चलता हैं। वहाब कुरैशी के इस कार्य की नगरवासी अच्छा काम बताते हुए तारीफ़ करते हैं। इधर वहाब कुरैशी ने इस सम्बन्ध में बताया की उनका घर धामपुर मार्ग पर हैं और रोजेदार मुसाफिर इफ्तार के समय बैठक पर आकर रोजा खोलने के लिए पानी आदि की पेशकश करते थे, वह उन्हें खजूर आदि जो होता था पेश कर रोजा खुलवाते थे, यही अमल शायद खुदा को उनका पसन्द आ गया और खुदा ने उनसे यह काम लेना शुरू कर दिया। वह इफ्तार का इंतजाम अल्लाह की रजा के लिए करने लगे और उनके जीते जी इफ्तार का यह सिलसिला बदस्तूर जारी रहेगा क्यूंकि इफ्तार कराने से उन्हें बेहद ख़ुशी और दिल को सुकून मिलता हे।

Latest News