Tuesday, September 19, 2023

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का हुआ आयोजन

Must read

यूनिजिफ के डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षाविद सम्मान 2023 समारोह में देशभर के शिक्षक होंगे शामिल

17 सितंबर को नोएडा में यूनिजिफ की ग्लोबल लीडर्स कांफ्रेंस में जुटेंगे देशभर के शिक्षाविद, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर होंगे सम्मानित नोएडा।...

चौधरियान क्लब के तत्वाधान में आयोजित हुआ कबड्डी टूर्नामेंट

स्योहारा। क्षेत्र के सभी धार्मिक एवं समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले भाजपा से जुड़े युवा नेता अदनान अकरम ने शुक्रवार को...

बिजली घर पर चल रहे धरने पर एसडीओ ने किसानों को दी धमकी, एसडीओ की धमकी से किसानों में उबाल

स्योहारा। बिजली घर पर चल रहे धरना के आठवें दिन भी चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में जारी रहा। किसानों को संबोधित करते...

एसडीएम ने कंपोजिट विद्यालय प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण

चांदपुर: उप जिलाधिकारी द्वारा दिन-प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण करती नजर आ रही है जिससे जनता में उप जिलाअधिकारी रितु रानी की प्रशंसा हो रही...
  • 559 गर्भवतियों की हुई निशुल्क जांच व 42 उच्च जोखिम अवस्था वाली महिलाएं को किया गया चिन्हित 
  • सभी चिकित्सा इकाइयों पर परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने पर दिया गया ज़ोर  

कासगंज। जिले में गुरुवार को सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया गया। अभियान के दिन 559 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के अवसर पर 42उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को भी जागरूक किया गया। एचआरपी हाइड्रिक्स प्रेगनेंसी, जैसे 25 एनीमिया,7 पी.ई.टी/इक्लैंपशिया, जीडीएम, एपीएच, प्रेवियोस, एलएससीएस, 10प्रीमेच्योरिटी आदि |
इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों पर लक्ष्य दंपत्ति को परिवार नियोजन साधनों को उपलब्ध कराए गए और उनकी काउंसलिंग भी हुई और गर्भवतियों को फल भी वितरित किए गए ।
नेशनल हेल्थ मिशन के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एसपी सिंह ने बताया कि शहरी और ग्रामीण स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड सहित, यूरिन, हीमोग्लोबिन, शुगर, सिफलिस, वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप और एचआईवी और कोविड-19 की जांच की गई और उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन किया गया।
फैमिली प्लानिंग स्पेशलिस्ट राज तोमर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान लक्ष्य दंपत्ति को बास्केट ऑफ चॉइस की सहायता से परिवार नियोजन साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) पवन कुमार ने बताया कि जनपद में फर्स्ट तिमाही एवं  तृतीय तिमाही गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच यूरिन, हीमोग्लोबिन, शुगर, सिफलिस, वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप और एचआईवी और कोविड-19 की जांच की गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों अधीक्षक डा.हरीश ने गर्भवतियों को फल वितरित किए। महिला चिकित्सक डा.मोहसिना ने बताया कि पीएमएसएमए के तहत हुए एचआरपी डे पर 33 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। 7 उच्च जोखिम अवस्था वाली गर्भवती मिली। 7 एनिमिक गर्भवती थी उन्होंने बताया कि सभी महिलाओं की एचआईवी सहित सिफलिस,ब्लड इत्यादि की जांच की गई।
डा.मोहसिना ने बताया कि कोरोना काल में गर्भवती को अपना खास ख्याल रखने की जरूरत है,क्योंकि गर्भावस्था के दौरान आम दिनों की अपेक्षा रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। इसलिए कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए घर पर रहकर अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें। खाने पीने का विशेष ध्यान दें,व्यायाम करें और डॉक्टर से संपर्क करती रहे। समय-समय पर अपनी जांच कराती रहे। गर्भवती को कोरोना से डरने की नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है।
कार्यक्रम के दौरान,चिकित्सा अधीक्षक डा.हरीश व बीसीपीएम चंद्रिका यादव, फार्मासिस्ट रवीना, एलटी विनीता, सोनाक्षी, सीएचओ रत्ना, प्रियंका व लाभार्थी मौजूद रहे |

Latest News