झांसी। जनपद झांसी के मऊरानीपुर में लगातार अवैध रूप से बिक रही शराब की सूचनाएं मिल रही थी जिसके चलते ही रविवार को मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस व आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की।
टीम में निरीक्षक आर.ए.पाल व नीलम सिंह के नेतृत्व में आबकारी व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कोतवाली क्षेत्र के ग्राम स्यावरी पृथ्वीपुर के शिमला डेरा गांव में छापेमारी की। जिसमे तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 150 लीटर कच्ची शराब व दो हजार लीटर लहन नष्ट किया गया।
पुलिस व आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से की छापेमारी में 2 हजार लीटर लहन किया नष्ट,150 लीटर शराब सहित 3 महिलाएं गिरफ्तार
