Saturday, March 25, 2023

पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली अफजलगढ़ का किया निरीक्षण, चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए दिए निर्देश

Must read

भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहादत दिवस पर निकाला कैंडल मार्च

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर  बिनौली: जिवाना गुलियान में शहीद दिवस पर नीरज सोलंकी व गांव के समस्त नौजवान साथियों ने कैंडल मार्च निकाला तथा सदैव...

चंदायन मंदिर में एसपी ने की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर  बिनौली: चंदायन गांव के प्राचीन सिद्धपीठ दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय मेले का जायजा लेने एसपी अर्पित विजयवर्गीय...

द्वितीय दिन माँ आद्यशक्ति श्री चंडी जी की निकली पालकी यात्रा, हुई पुष्प वर्षा

हापुड़। नवरात्र के द्वितीय दिन माँ आद्यशक्ति श्री चंडी जी की पालकी यात्रा श्री चंडी धाम से प्रारंभ होकर इंद्रलोक कालोनी, टैगोर शिक्षा सदन...

भगत सिंह के विचार व्यक्तित्व से प्रेरणा ले युवा: बलजीत सिंह आर्य

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत: गुरुवार को गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जीवाना में शहीद दिवस के उपलक्ष में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में...

अफजलगढ़। पुलिस अधीक्षक डा.धर्मवीर सिंह ने कोतवाली अफजलगढ़ का देर सांय निरीक्षण कर अभिलेखों, सीसीटीएनएस कार्यालय,मालखाना, हवालात, शास्त्रागार व महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। वही कोविड की चौथी लहर के चलते सभी से मास्क लगाना का आह्वान किया। इस दौरान कोतवाली अफजलगढ़ में सफाई व्यवस्था की कोतवाल मनोज कुमार सिंह की सराहना करते हुए और अधिक सफाई व रखरखाव के निर्देश देते हुए पुलिस को जनता के प्रति मधुर तालमेल बनाये रखने व पीड़ित की तहरीर पर जांच कर तुरंत कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिये‌। गुरूवार की देर सांय पुलिस अधीक्षक डा.धर्मवीर सिंह, एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह, सीओ सुनीता दहिया कोतवाली अफजलगढ़ पहुंची वहां पूरी कोतवाली अफजलगढ़ का भ्रमण कर अभिलेखों व अपराध रजिस्टरों का रखरखाव, सीसीटीएनएस कार्यालय,मालखाना, हवालात, शस्त्रागार, महिला हेल्प डेस्क, बेरिंग मेस आदि का निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक डा.धर्मवीर सिंह ने कहा कि कोविड की चौथी लहर के चलते सभी से मास्क लगाना का आह्वान किया उन्होंने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने और अपराधों को काबू करने के आदेश पुलिस अफसरों को दिए हैं। कोतवाल मनोज कुमार सिंह की ओर से अधिक साफ सफाई के निर्देश दिये साथ ही जनता के साथ मधुर सम्बंध बनाने व पीड़ित की तहरीर पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान इस अवसर पर एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह के अलावा सीओ सुनीता दहिया, कोतवाल मनोज कुमार सिंह, एसएसआई दिनेश कुमार शर्मा, एसआई अनोखेलाल गंगवार, एसआई कमल किशोर, एसआई विनित कुमार, एचएम बिजेंद्र सिंह, सुनील कुमार, राजकुमार, बृजेश कुमार यादव, कांस्टेबल राहुल चौधरी, सनोज चौहान, शाकिर अली, नितिन कुमार, विजय तोमर तथा सन्नी मलिक आदि उपस्थित रहे।

Latest News