Tuesday, November 28, 2023

पदमावती धाम में हुई मां पदमावती की भव्य भक्ति आराधना

Must read

कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव: आर्यम गुरुदेव ने किया भगवान शंकर आश्रम मसूरी की स्विट्ज़रलैंड शाखा का विधिवत उदघाटन

मसूरी। आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन, भारत के तत्त्वावधान में स्विट्ज़रलैंड स्थित आश्रम का आज स्वयं की भूमि पर विधिवत श्री गणेश किया गया। कार्तिक पूर्णिमा...

नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ चलेगा अभियान: चेयरमैन डा.आबिद हुसैन

सवांददाता, अजय खत्री जानसठ। नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों की कुंडली तैयार करानी शुरू कर दी है। सरकारी जमीन पर अवैध...

जानसठ नगर पंचायत की बोर्ड बैठक हुई आयोजित

सवांददाता, अजय खत्री जानसठ। नगर पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष डा.आबिद हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बोर्ड बैठक में नगर के विकास कार्यों...

कर्ज मुक्त होना है तो उठाएं ओटीएस योजना का लाभ: एसडीओ रवि कुमार प्रजापति

विद्युत विभाग की वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना को लेकर उपभोक्ताओं में नजर आ रहा है उत्साह धड़ाधड़ हो रहे पंजीकरण सवांददाता, अजय खत्री...

बागपत। बागपत के प्रसिद्ध जैन तीर्थ श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पदमावती धाम खेकड़ा में सोमवार को मां पदमावती की भक्ति आराधना का आयोजन किया गया। इसमें श्रदालुओ ने पूरी उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया और मां पदमावती की पूजा-अर्चना की।
पूजनीय तपस्वी सम्राट आचार्य श्री 108 सन्मतिसागर महाराज फफोतू वाले की परम शिष्या गणिनी आर्यिका श्री 105 सरस्वती माता के पावन सानिघ्य में मां पदमावती की भक्ति आराधना में श्रद्धालु धार्मिक भजनों की धुनों पर जमकर झूमे। पूरा वातावरण मां पदमावती के जय-जयकार के नारों से गूंज उठा। सभी ने मां पदमावती से घर-परिवार की सुख- शांति व समृद्धि की कामना की। नमनकर्त्ता विपिन जैन, मंजू जैन, दक्ष जैन, मिष्टी जैन राजनगर गाजियाबाद वाले रहे। सभी नमनकर्त्ता प्रसिद्ध समाजसेवी स्व:श्रीपाल जैन व स्व:केलावती जैन खेकड़ा वालो के परिवार के सदस्य है। हिमांशु एंड पार्टी द्वारा मां पदमावती के एक से बढ़कर एक भजन सुनाए गये। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण तीर्थंकर चैनल पर किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रबंध समिति के अध्यक्ष शिखरचन्द रिच्छाराम जैन व विपिन जैन ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर मुख्य संयोजक सुनील जैन, संयोजक लाजपतराय जैन, महामंत्री अंकुश जैन, मंत्री नरेश जैन, जनेश्वरदयाल जैन, प्रवीण जैन, विकास जैन, अजेश जैन, संदीप जैन, लाजपत, विदित जैन, सुनील जैन, लक्की जैन, दीपा जैन, रूबी जैन, नीलम जैन, मीनाक्षी जैन, संगीता जैन, मीनू जैन, रीना जैन, बबीता जैन, मंजू जैन आदि उपस्थित थे।

Latest News