Monday, September 25, 2023

पंछी प्याऊ योजना का डीएम ने किया शुभारंभ

Must read

बासौली में हुआ सोसायटी सदस्यता अभियान का शुभारंभ

बागपत: भारतीय जनता पार्टी के बागपत सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह के गांव बासौली में सोसायटी सदस्यता अभियान का शुभारंभ हुआ, इसमें काफी लोगों ने...

बिनौली थाने में किसानों के साथ इंस्पेक्टर ने की बैठक

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: थाना परिसर में रविवार को क्षेत्र के गांवों के किसानों की बैठक हुई। जिसमें राजस्व संबन्धी समस्याओं को आपसी सहयोग...

सहकार से समृद्धि “योजना के तहत जनपद बागपत की बी-पैक्स समिति बासौली में महासदस्यता अभियान चलाकर लगाया कैंप

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत: सहकार से समृद्धि “योजना के तहत जनपद बागपत की बी पैक्स समिति बासौली में महा सदस्यता अभियान के अन्तर्गत विशेष...

रक्तदान शिविर में पुलिस कर्मियों सहित 60 ग्रामीणों ने किया रक्तदान

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली। सर्व हितकरी इंटर कॉलेज बिनौली में रविवार को लिटिल स्टार चैरिटेबिल ब्लड बैंक मेरठ के सौजन्य से रक्तदान शिविर का...

मेरठ। सुभारती संस्कृति विभाग एवं उन्मुक्त भारत के संयुक्त तत्वावधान में वार्षिक पंछी प्याऊ योजना का शुभारम्भ शनिवार को मुख्य अतिथि ज़िलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने किया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों को एडिशनल रजिस्ट्रार सय्यद ज़फ़र हुसैन एवं संस्कृति विभाग के निदेशक डा.विवेक संस्कृति ने पौधा भेंट कर एवं पटका पहनाकर अभिनंदन किया।
पंछी प्याऊ योजना के तहत हर वर्ष छतों पर मिट्टी के प्याऊ स्थापित किए जाएँगे। इस वर्ष योजना के तहत एक हज़ार प्याऊ निशुल्क वितरित किए जाने है एवं अगले पाँच वर्ष का लक्ष्य एक लाख छतों पर पंछी प्याऊ स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस अवसर पर विचार रखते हुए कार्यक्रम के मुख्य अथिति दीपक मीणा ने कहा कि यह पंछियों के लिए बहुत ही कल्याणकारी मुहिम है। इस प्रकार के कार्यों के लिए समाज के प्रतिएक वर्ग को आगे आकार पहल करनी चाहिए। पर्यावरण संरक्षण के लिए सुभारती की इस पहल की ज़िलाधिकारी ने भूरी-भूरी प्रशंशा की।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डा.विवेक संस्कृति ने सभी को इस वार्षिक योजना की कार्यप्रणाली एवं जनसहभागिता से अवगत कराया। कार्यक्रम में सुभारती के प्रशासनिक अधिकारी हर्षवर्धन कौशिक, जसविंदर सिंह, हर्ष मालिक, अनुज, आमिर, सतेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।

Latest News