बागपत। शांतिकुंज हरिद्वार से पधारी टोली ने शंकराचार्य आश्रम स्थित परशुराम भवन में पंच कुंडीय गायत्री यज्ञ संपन्न कराया। जिसके प्रमुख यजमान पूर्व प्रधानाचार्य नरेश कुमार शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी उषा रानी शर्मा रही। यज्ञ विधि-विधान पूर्वक संपन्न हुआ। अंत में पंडित राधेश्याम शर्मा ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के आयोजन के संबंध में कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर राधेश्याम शर्मा, राहुल शर्मा, खड़क सिंह एवं अन्य गणमान्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दौरान हुई पूजा अर्चना
