Wednesday, November 29, 2023

नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर “मंथन बैठक” आयोजित

Must read

कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव: आर्यम गुरुदेव ने किया भगवान शंकर आश्रम मसूरी की स्विट्ज़रलैंड शाखा का विधिवत उदघाटन

मसूरी। आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन, भारत के तत्त्वावधान में स्विट्ज़रलैंड स्थित आश्रम का आज स्वयं की भूमि पर विधिवत श्री गणेश किया गया। कार्तिक पूर्णिमा...

नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ चलेगा अभियान: चेयरमैन डा.आबिद हुसैन

सवांददाता, अजय खत्री जानसठ। नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों की कुंडली तैयार करानी शुरू कर दी है। सरकारी जमीन पर अवैध...

जानसठ नगर पंचायत की बोर्ड बैठक हुई आयोजित

सवांददाता, अजय खत्री जानसठ। नगर पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष डा.आबिद हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बोर्ड बैठक में नगर के विकास कार्यों...

कर्ज मुक्त होना है तो उठाएं ओटीएस योजना का लाभ: एसडीओ रवि कुमार प्रजापति

विद्युत विभाग की वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना को लेकर उपभोक्ताओं में नजर आ रहा है उत्साह धड़ाधड़ हो रहे पंजीकरण सवांददाता, अजय खत्री...

छपरौली: क्षेत्र के गाँव ककौर कला में स्थित आर्यन्स पब्लिक स्कूल में समाजसेवियों द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर “मंथन बैठक” आयोजित की गयी। बैठक में एस्रो, सारथी, आँखे, पृथ्वी, पैरा ओलंपिक सहित विभिन्न समाजिक संस्थाओं के जुड़े समाजिक कार्यकर्ताओं ने नशा मुक्त भारत अभियान पर अपने विचार रखें।
समाजसेवियों ने नशे को समाज के लिए अभिशाप बताते हुए कहा कि आज युवा नशा प्रवर्ती के दल-दल में फँसता जा रहा है। शराब, तम्बाकू, गुटका, सिगरेट, ड्रग्स सेवन आम बात हो गयी है। सरकार नशीले पदार्थों के उत्पादन और तस्करी को रोकने के लिए गम्भीर नहीं है। नशे के बढते हुए प्रकोप से युवा तो बर्बाद हो ही रहा है साथ ही बूढ़े माता-पिता के जीवन में अंधेरा बढ़ता जा रहा है। नशे कारण परिवार टूट रहे है जो समाज के अच्छा संकेत नहीं है।
बैठक की अध्यक्षता मास्टर रणवीर सिंह सरोहा और संचालन अमित हुड्डा ने किया। इस अवसर पर संजय राणा, समाजसेवी आर आर.डी.उपाध्याय, वंदना गुप्ता, रविकुमार एडवोकेट, प्रधानाचार्य सुनील कुमार आर्य, मा.भीमसेन, मा.राकेश सरोहा, मुखिया कृष्णपाल, उदयवीर, रामफल प्रधान, सजन कुमार, विकास गुप्ता, पारस, आस्था, अर्पिता, शिखा आदि उपस्थित रहे।

Latest News