हापुड़: सोमवार रात मौसम अचानक बदल गया। आसमान में बादल छा गए। कुछ देर बाद आंधी शुरू हो गई। आंधी की वजह से 33 केवीए पटना बिजली घर समेत कई लाइनों में फाल्ट हो गया, जिससे रातभर बिजली गुल रही। मजबूरन लोगों को घरों की छत पर सोना पड़ा।
आंधी की वजह से पटना मुरादपुर की 33 केवी लाइन में फाल्ट हो गया। इससे जुड़े फीडर नंबर दो की रात करीब 9.30 बजे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा मौहल्लों की बिजली आपूर्ति ठप रही। इसमें न्यू कवि नगर, पन्नापुरी, शक्तिनगर, जेके कॉलोनी, जरोठी रोड, सुभाष नगर, गीता कॉलोनी शामिल रही। यहां मंगलवार की सुबह 8 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हुई। इसके अलावा दिल्ली रोड बिजली घर से जुड़े मौहल्लों की आपूर्ति दो घंटे बंद रही। करीब 12.30 बजे यहां आपूर्ति बहाल की गई। वही, आंधी की वजह से कई बिजली के पोल टूटने की सूचना है, जिसका विभाग आंकलन कर रहा है।
धूल भरी आंधी से गुल हुई आधे शहर की बत्ती, छत पर सोकर गुजारी रात
