बागपत। चतुर्थ कालीन चमत्कारी देवाधिदेव 1008 भगवान शांतिनाथ के जन्म, तप व निर्वाण कल्याण के अवसर पर कस्बा खेकड़ा में 1008 भगवान शांतिनाथ पालकी प्रभावना महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।
सुबह के समय भक्तिमय संगीत द्वारा शांतिनाथ विधान पाठ का आयोजन किया गया, इसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अर्घ्यो से प्रभु की पूजा अर्चना की। तत्पश्चात शाम के समय 108 दीपों से भगवान शांतिनाथ की संगीतमय आरती का आयोजन किया गया, इसमें नगर पालिका खेकड़ा की चेयरमैन संगीता धामा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुई और उन्होंने भगवान शांतिनाथ की आरती उतारकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद म्यूजिकल पार्टी द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर सभी श्रद्धालुओं को भक्ति में डूबों दिया। श्रद्धालु भजनों को सुनकर अपने पैरों को नहीं रोक पाए और बीच पंडाल में ही जमकर नाचे-कूदे। पूरा मंदिर भगवान शांतिनाथ जी के जय-जयकार के उदघोषों व घंटे-घडियालो से गूंज उठा। संगीता धामा व अन्य श्रदालुओ ने भगवान शांतिनाथ जी का पालना झूलाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। इससे पूर्व संगीता धामा का यहां पहुंचने पर मंदिर कमेटी के लोगों ने शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस मौके पर सिंगर रेणुका पंवार भी कार्यक्रम में पहुंची। कार्यक्रम का संचालन मंदिर के पूर्व प्रधान अजेश जैन ने किया। इस मौके पर शांतिनाथ दिगंबर जैन छोटा मंदिर के प्रधान किशनचंद जैन, कोषाध्यक्ष महेश जैन, मंत्री सुरेंद्र जैन, प्रचार मंत्री विकास जैन, मंदिर के विशेष सहयोगी भोपाल सिंह यादव, जैन मिलन खेकड़ा के अध्यक्ष मनोज जैन, नगर चेयरमैन संगीता धामा के प्रतिनिधि अंकुर धामा, संकित धामा, राजेन्द्र जैन, भाजपा नेता अंकुश जैन, संजीव जैन, नरेंद्र जैन, मोनू जैन, अंकित जैन, अंकुश जैन, मोहित जैन, आकाश जैन, अभिषेक जैन, राजेश जैन, अजय शर्मा, दीपक शर्मा आदि मौजूद थे।
धूमधाम से मनाया गया भगवान शांतिनाथ का पालकी प्रभावना महोत्सव
