बिनौली: धनौरा सिल्वरनगर के इंटरनेशनल शूटर रेलवे में कार्यालय अधीक्षक पद पर कार्यरत विपिन राणा ने ऑल इंडिया रेलवे शूटिंग चैंपियनशिप में तीन पदक जीते। पदक जीतने पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया।
महाराष्ट्र के बालेवाड़ी स्थित शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 55वी ऑल इंडिया रेलवे शूटिंग चैंपियनशिप 31मार्च से 4अप्रेल तक आयोजित हुई। जिसमे धनौरा सिल्वरनगर गांव निवासी उत्तर रेलवे के निशानेबाज विपिन राणा ने 25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल कांस्य पदक जीता, जबकि टीम स्पर्धा में सचिन कुमार व सांवरिया मलिक के साथ मिलकर कांस्य पदक जीता। वहीं दस मीटर एयर पिस्टल पुरुष टीम स्पर्धा में भी उन्होंने साथियों के साथ मिलकर कांस्य पदक जीता। पदक जीतने पर वीर सिंह प्रधान, रामबल राणा, प्रांजुल शर्मा, विनोद प्रमुख, डा.विवेक राणा, मनोज प्रधान, भोपाल सिंह, बच्चू सिंह राणा आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
धनौरा सिल्वरनगर के विपिन राणा ने जीते तीन पदक
