मेरठ। शुक्रवार को द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल, शास्त्री नगर में वन महोत्सव सप्ताह को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए और भविष्य को देखते हुए वनों के महत्व को विस्तारपूर्वक समझाया गया। इसी क्रम में बच्चों को सीड बॉल्स बनाने सिखाए गए। पहली बार इस तरह की सीड बॉल्स देखकर और बनाना सीख कर सभी विद्यार्थी बहुत ही उत्साहित हुए और इन सीड बॉल्स को प्रयोग करने को बहुत ही उत्सुक नजर आए। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।
द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने सीख सीड बॉल बनाना
