Tuesday, September 19, 2023

दूसरे राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए बढ़ायी सतर्कता

Must read

यूनिजिफ के डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षाविद सम्मान 2023 समारोह में देशभर के शिक्षक होंगे शामिल

17 सितंबर को नोएडा में यूनिजिफ की ग्लोबल लीडर्स कांफ्रेंस में जुटेंगे देशभर के शिक्षाविद, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर होंगे सम्मानित नोएडा।...

चौधरियान क्लब के तत्वाधान में आयोजित हुआ कबड्डी टूर्नामेंट

स्योहारा। क्षेत्र के सभी धार्मिक एवं समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले भाजपा से जुड़े युवा नेता अदनान अकरम ने शुक्रवार को...

बिजली घर पर चल रहे धरने पर एसडीओ ने किसानों को दी धमकी, एसडीओ की धमकी से किसानों में उबाल

स्योहारा। बिजली घर पर चल रहे धरना के आठवें दिन भी चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में जारी रहा। किसानों को संबोधित करते...

एसडीएम ने कंपोजिट विद्यालय प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण

चांदपुर: उप जिलाधिकारी द्वारा दिन-प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण करती नजर आ रही है जिससे जनता में उप जिलाअधिकारी रितु रानी की प्रशंसा हो रही...
  • बस स्टेंड,रेलवे स्टेशन पर जांच में तेजी लाने के निर्देश
    मेरठ: पश्चिमी बंगाल,असम सहित दूसरे राज्यों में कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी जिलों में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कोरोना जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त टीम तैनात करने की तैयारी चल रही है। उन जिलों पर खासकर फोकस किया जा रहा है,जहां पर दूसरी लहर में कोरोना के मरीजों की संख्या सर्वाधिक थी। इन जिलों में मेरठ,गाजियाबाद,नोएडा,प्रयागराज,लखनऊ,कानपुर,गोरखपुर,बनारस,सहारनपुर,मुरादाबाद,बुलंदशहर आदि शामिल हैं।
    मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा.अखिलेश मोहन ने बताया शासन ने प्रदेश के सभी सीएमओ को कोविड और जीका वायरस को लेकर हर स्तर पर सर्तक रहने के लिए कहा है। कानपुर सहित आसपास के जिलों में निगरानी बढ़ाने के साथ मरीजों के उपचार की व्यवस्था भी किये जाने के निर्देश दिये हैं। डेंगू जैसी बीमारियों से प्रभावित जिलों में रोगियों के उपचार के लिए सभी प्रबंध किए जाने और सभी जनपदों में स्वच्छता, सेनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का कार्य पूरी सक्रियता से संचालित किये जाने के निर्देश भी दिए गये हैं। जिले में निगरानी समितियों को सतर्क कर दिया गया है। सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि घर-घर सर्वे करा कर मरीजों को उपचार के लिये चिकित्सालय में भर्ती कराया जाए।
    सीएमओ ने बताया कोरोना के प्रति विभाग पूरी सजगता बरत रहा है। वायरल और डेंगू से पीड़ित मरीजों की भी कोरोना जांच की जा रही है। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर कोविड काउंटर बने हुए हैं। वहीं विभाग की टीम भी तैनात हैं जो कि कोरोना टेस्ट कर रही हैं। प्रतिदिन टेस्टिंग की सीमा को बढ़ाया जा रहा है।

Latest News