परीक्षितगढ़: अखिल विद्या समिति के तत्वधान में चल रहे हस्तिनापुर परीक्षितगढ़ महोत्सव में समिति कार्यालय पर विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग समाजसेवी कार्यकर्ताओं को परीक्षितगढ़ गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया। जिसमें परवेज अली, खजूरी नवाजुद्दीन, अमित, सौरभ, दीपक, मयंक आदि दिव्यांगों को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। समिति अध्यक्ष विष्णु अवतार मीणा ने बताया कि अखिल विद्या समिति द्वारा परीक्षितगढ़ महोत्सव में परीक्षितगढ़ का नाम रोशन करने वाली हस्तियों को परीक्षितगढ़ गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। दिव्यांग दिवस पर अखिल विद्या समिति ने उन दिव्यांग हस्तियों को यह सम्मान दिया है जिन्होंने अपनी प्रतिभा के बल पर परीक्षितगढ़ का नाम रोशन किया है। वहीं परीक्षितगढ़ महोत्सव के अंतर्गत 5 दिसंबर से नगर के शिव शक्ति मंदिर गुड मंडी में श्रीमद् भागवत कथा का विशाल आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार बलबीर सिंह व संचालन नरेंद्र कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर राम अवतार नगर, कृष्ण गोपाल शर्मा, राम नारायण शर्मा, संजय शर्मा, करण तोड़ीवाल, आकाश, निशांत गर्ग, अजय खटीक, पिंटू, नरेश, मनोज, पूनम रुहेला, स्वाति चौधरी,योगेश नंदिनी,कृषिका आदि उपस्थित रहे।
दिव्यांग समाजसेवियों को प्रदान किया परीक्षितगढ़ गौरव सम्मान
