Monday, September 25, 2023

दिव्यांगजनों के लिए कदम से कदम मिलाकर खड़ी हैं सरकार: नरेंद्र कश्यप

Must read

बासौली में हुआ सोसायटी सदस्यता अभियान का शुभारंभ

बागपत: भारतीय जनता पार्टी के बागपत सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह के गांव बासौली में सोसायटी सदस्यता अभियान का शुभारंभ हुआ, इसमें काफी लोगों ने...

बिनौली थाने में किसानों के साथ इंस्पेक्टर ने की बैठक

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: थाना परिसर में रविवार को क्षेत्र के गांवों के किसानों की बैठक हुई। जिसमें राजस्व संबन्धी समस्याओं को आपसी सहयोग...

सहकार से समृद्धि “योजना के तहत जनपद बागपत की बी-पैक्स समिति बासौली में महासदस्यता अभियान चलाकर लगाया कैंप

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत: सहकार से समृद्धि “योजना के तहत जनपद बागपत की बी पैक्स समिति बासौली में महा सदस्यता अभियान के अन्तर्गत विशेष...

रक्तदान शिविर में पुलिस कर्मियों सहित 60 ग्रामीणों ने किया रक्तदान

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली। सर्व हितकरी इंटर कॉलेज बिनौली में रविवार को लिटिल स्टार चैरिटेबिल ब्लड बैंक मेरठ के सौजन्य से रक्तदान शिविर का...
  • मंत्री ने दिव्यांग जनों को किये उपकरण वितरित और पहनाई गले में माला
  • जनपद में 6735 दिव्यांग जनों को मिल रही पेंशन
  • सभी दिव्यांगों के पास होंगे दिव्यांग उपकरण

बागपत। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजना से लाभान्वित करने के लिए निरंतर मुख्यमंत्री के निर्देशन में कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जनपद बागपत में नरेंद्र कश्यप राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन विभाग उत्तर प्रदेश का जनपद बागपत में एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम लगा, जिसमें उन्होंने कलेक्ट्रेट लोक मंच से दिव्यांगजनों को दिव्यांग उपकरण वितरित किए। जिसमें राज्य मंत्री ने 56 मोटराइज्ड साइकिल,10 बैसाखी,20 व्हीलचेयर,15 हीयरिंग,10 स्मार्ट कैन नेत्रहीनों के लिए वितरित किए गए और दिव्यांग जनों से मधुर संवाद किया और उन्हें गले में फूल माला पहनाकर उनका हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी दिव्यांगजन बिना पेंशन के बिना दिव्यांग उपकरण से वंचित नहीं रहेगा। सभी का सम्मान होगा। सभी को उपकरण वितरित किए जाएंगे, यही सरकार की मंशा है। मंत्री ने अपने विभाग की योजनाओं के संबंध में आम व्यक्ति को बताया और उस योजना का किस प्रकार लाभ लिया जा सकता है उन्होंने योजना के संबंध में बहुत ही सरलता के साथ प्रकाश डाला। मंत्री ने कहा दिव्यांग जनों के कर्तव्य स्थान तक पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री ने मोटराइज्ड ट्राई साइकिल की व्यवस्था की है जिससे कि दिव्यांग अपने कर्तव्य स्थान तक आसानी और सरलता तक पहुंच सके। ऐसे दिव्यांग जनों के लिए व्यवस्था की गई है जिन-जिन की दिव्यांगता 70-80 90% से अधिक है। मंत्री ने बागपत जिला अधिकारी के कार्यों की सराहना की उन्होंने कहा यह जनपद का बहुत अच्छा मैनेजमेंट है कि यहां पर बहुत जल्द मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित हो गई है। हम सब का कर्तव्य दिव्यांगों की सेवा करना है और उनका से पुण्य कमाना है।
जनपद बागपत में वर्तमान में 6735 दिव्यांग जनों को पेंशन वितरित की जा रही है, जिसमें उन्हें प्रतिमाह उनके बैंक खाते में ₹1000 की धनराशि भेजी जाती है। इस योजना से कोई भी दिव्यांगजन जुड़ सकता है। उसे अपना ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उसके लिए उसके पास दिव्यांग प्रमाण पत्र, फोटो, मूल निवास, आय प्रमाण पत्र का होना जरूरी है। ऐसे लाभार्थी इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा।
जिलाधिकारी राज कमल यादव ने कहा जनपद में जो दिव्यांगजन दिव्यांग उपकरणों से वंचित हैं वे आवेदन करें। उन्हें दिव्यांग उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा दिव्यांगों के लिए जनपद में कैंप भी लगाया जाएगा जिससे कि जनपद में कोई भी दिव्यांगजन बिना उपकरणों,पेंशन से वंचित ना रह सके हम सब की मंशा है सरकार के पात्र व्यक्ति को पात्र योजना से लाभान्वित करना ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा सहित आदि उपस्थित रहे।

Latest News