बागपत: जनपद बागपत में दिल्ली-देहरादून ग्रीनफिल्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर के फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण के लिये खोदे गए गड्ढों में भरे बरसात के पानी में डूबने से दो नोनिहालों की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई।
रालोद के वरिष्ठ नेता एवं छपरौली के पूर्व विधायक डा.अजय तोमर ने बताया कि दोनों नोनिहाल जनपद के बड़ौत थाना क्षेत्र के ग्राम लोहड्डा के निवासी मृतक लविश तथा चांद एक ही परिवार से संबन्धित थे। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह दो अन्य बच्चों को बचाया। कई रोज़ से हो रही बरसात के कारण गड्ढों में बनी दलदल के कारण यह हादसा हुआ। इन दो मासूमों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक बच्चों की उम्र सात से नौ वर्ष के बीच है। रालोद वरिष्ठ नेता एवं छपरौली क्षेत्र के पूर्व विधायक डा.अजय तोमर ने बताया कि मंगलवार को लोकदल के एक प्रतिनिधिमंडल ने लोहड्डा गांव पहुंचकर पीड़ित दोनों परिवारों से मिलकर दुख साझा किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चौधरी जयंत सिंह को उक्त घटना से अवगत कराया तथा जनपद और प्रदेश स्तर पर तथा कंपनी से मुआवजा राशि दिये जाने की मांग की।
दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर के गड्ढों से हुई मासूमों की मौत पर दिया जाए मुआवजा: डा.अजय तोमर
