बागपत। अग्रवाल मंडी टटीरी में नीरज राजपूत के आवास पर दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेस हाईवे से प्रभावित किसानों की एक बैठक हुई।
इसमें मनोज आर्य एडवोकेट एवं सहेंद्र कुमार बिजरोल ने कहा कि किसानों को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी। कहा कि कोई भी किसान अभी मुआवजा ना उठाएं। आजाद सिंह राठी गांगनोली ने कहा कि इसको लेकर जल्द ही समिति का गठन किया जाएगा। इसमें प्रत्येक गांव से पांच व्यक्ति समिति में लिए जाएंगे। संचालन नीरज राजपूत ने किया। बैठक में यशपाल प्रधान बिजरोल,सतीश,सुभाष,बॉबी,सोराज सिंह,नीरज कुमार,रणवीर सिंह,पवन कुमार,बिट्टू,विनोद कुमार,पहलाद सिंह,राकेश कुमार,छोटेलाल,संजय कुमार,नवीन कुमार,करतार सिंह,राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेस हाईवे को लेकर हुई बैठक
