Tuesday, September 26, 2023

दर्जनों ग्रामीणों ने भाकियू नेताओं को साथ लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

Must read

बासौली में हुआ सोसायटी सदस्यता अभियान का शुभारंभ

बागपत: भारतीय जनता पार्टी के बागपत सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह के गांव बासौली में सोसायटी सदस्यता अभियान का शुभारंभ हुआ, इसमें काफी लोगों ने...

बिनौली थाने में किसानों के साथ इंस्पेक्टर ने की बैठक

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: थाना परिसर में रविवार को क्षेत्र के गांवों के किसानों की बैठक हुई। जिसमें राजस्व संबन्धी समस्याओं को आपसी सहयोग...

सहकार से समृद्धि “योजना के तहत जनपद बागपत की बी-पैक्स समिति बासौली में महासदस्यता अभियान चलाकर लगाया कैंप

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत: सहकार से समृद्धि “योजना के तहत जनपद बागपत की बी पैक्स समिति बासौली में महा सदस्यता अभियान के अन्तर्गत विशेष...

रक्तदान शिविर में पुलिस कर्मियों सहित 60 ग्रामीणों ने किया रक्तदान

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली। सर्व हितकरी इंटर कॉलेज बिनौली में रविवार को लिटिल स्टार चैरिटेबिल ब्लड बैंक मेरठ के सौजन्य से रक्तदान शिविर का...

शामली। सोमवार को गांव चूनसा के दर्जनों ग्रामीणों ने भाकियू नेताओं को साथ लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने दिल्ली, सहारनपुर, देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर ग्रीन फील्ड हाईवे के निर्माण के लिए अधिग्रहण की गई भूमि के किसानों को अवार्ड घोषित होने के बावजूद भी द्वितीय अनुसूची का अवार्ड न दिए जाने का आरोप लगाया है।
सोमवार को किसानों ने जिलाधिकारी जसजीत कौर को दिए गए ज्ञापन में कहा कि जिला शामली की भूमि दिल्ली, सहारनपुर, देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर ग्रीन फील्ड हाईवे के निर्माण के लिए अधिग्रहण की गई है। जिस के संबंध में धारा 30 भूमि अर्जन अधिनियम 2013 के अंतर्गत अवार्ड 13 अप्रैल 2021 को घोषित किया जा चुका है, लेकिन अवार्ड घोषित होने के लगभग 12 माह बीत जाने के बावजूद भी धारा 31 भूमि अर्जन अधिनियम 2013 के अंतर्गत द्वितीय अनुसूची का अवार्ड नहीं बनाया गया है और ना ही कोई इस संबंध में धनराशि किसानों को अदा की गई। जबकि भूमि अर्जन अधिनियम और पुनरव्यवस्थापन उचित पारदर्शिता अधिकार आदेश 2015 के अनुसार भी प्रभावित कुटुंब द्वितीय व तृतीय अनुसूची का लाभ प्राप्त करने के अधिकारी हैं, जो राष्ट्रीय राज्य मार्ग एक्सप्रेस वे पर भी लागू होता है। किसानों ने कहा कि वह भूमि अधिग्रहण होने के कारण प्रभावित कुटुम्ब की श्रेणी में आते है। किसानों को भूमि अर्जन अधिनियम 2013 की गिनती अनुसूची के अंतर्गत कोई धनराशि अदा नहीं की गई है। जबकि रेलवे विभाग द्वारा अधिग्रहण की गई भूमि के संबंध में प्रत्येक प्रभावित कुटुंब को 5 लाख 50 हजार रुपये प्रदान किए जा चुके हैं। किसानों ने मांग की कि भूमि अर्जन अधिनियम 2013 की धारा 31 का अवार्ड घोषित करते हुए द्वितीय अनुसूची के अंतर्गत प्रभावित कुटुंब को मिलने वाली धनराशि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से दिलाई जाए। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष कपिल खटियान, शिवकुमार, चंद्रपाल सिंह, ब्रह्मपाल, अमरीश कुमार, सत्य आदि मौजूद रहे।

Latest News