Saturday, March 25, 2023

दर्जनों ग्रामीणों ने भाकियू नेताओं को साथ लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

Must read

भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहादत दिवस पर निकाला कैंडल मार्च

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर  बिनौली: जिवाना गुलियान में शहीद दिवस पर नीरज सोलंकी व गांव के समस्त नौजवान साथियों ने कैंडल मार्च निकाला तथा सदैव...

चंदायन मंदिर में एसपी ने की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर  बिनौली: चंदायन गांव के प्राचीन सिद्धपीठ दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय मेले का जायजा लेने एसपी अर्पित विजयवर्गीय...

द्वितीय दिन माँ आद्यशक्ति श्री चंडी जी की निकली पालकी यात्रा, हुई पुष्प वर्षा

हापुड़। नवरात्र के द्वितीय दिन माँ आद्यशक्ति श्री चंडी जी की पालकी यात्रा श्री चंडी धाम से प्रारंभ होकर इंद्रलोक कालोनी, टैगोर शिक्षा सदन...

भगत सिंह के विचार व्यक्तित्व से प्रेरणा ले युवा: बलजीत सिंह आर्य

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत: गुरुवार को गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जीवाना में शहीद दिवस के उपलक्ष में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में...

शामली। सोमवार को गांव चूनसा के दर्जनों ग्रामीणों ने भाकियू नेताओं को साथ लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने दिल्ली, सहारनपुर, देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर ग्रीन फील्ड हाईवे के निर्माण के लिए अधिग्रहण की गई भूमि के किसानों को अवार्ड घोषित होने के बावजूद भी द्वितीय अनुसूची का अवार्ड न दिए जाने का आरोप लगाया है।
सोमवार को किसानों ने जिलाधिकारी जसजीत कौर को दिए गए ज्ञापन में कहा कि जिला शामली की भूमि दिल्ली, सहारनपुर, देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर ग्रीन फील्ड हाईवे के निर्माण के लिए अधिग्रहण की गई है। जिस के संबंध में धारा 30 भूमि अर्जन अधिनियम 2013 के अंतर्गत अवार्ड 13 अप्रैल 2021 को घोषित किया जा चुका है, लेकिन अवार्ड घोषित होने के लगभग 12 माह बीत जाने के बावजूद भी धारा 31 भूमि अर्जन अधिनियम 2013 के अंतर्गत द्वितीय अनुसूची का अवार्ड नहीं बनाया गया है और ना ही कोई इस संबंध में धनराशि किसानों को अदा की गई। जबकि भूमि अर्जन अधिनियम और पुनरव्यवस्थापन उचित पारदर्शिता अधिकार आदेश 2015 के अनुसार भी प्रभावित कुटुंब द्वितीय व तृतीय अनुसूची का लाभ प्राप्त करने के अधिकारी हैं, जो राष्ट्रीय राज्य मार्ग एक्सप्रेस वे पर भी लागू होता है। किसानों ने कहा कि वह भूमि अधिग्रहण होने के कारण प्रभावित कुटुम्ब की श्रेणी में आते है। किसानों को भूमि अर्जन अधिनियम 2013 की गिनती अनुसूची के अंतर्गत कोई धनराशि अदा नहीं की गई है। जबकि रेलवे विभाग द्वारा अधिग्रहण की गई भूमि के संबंध में प्रत्येक प्रभावित कुटुंब को 5 लाख 50 हजार रुपये प्रदान किए जा चुके हैं। किसानों ने मांग की कि भूमि अर्जन अधिनियम 2013 की धारा 31 का अवार्ड घोषित करते हुए द्वितीय अनुसूची के अंतर्गत प्रभावित कुटुंब को मिलने वाली धनराशि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से दिलाई जाए। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष कपिल खटियान, शिवकुमार, चंद्रपाल सिंह, ब्रह्मपाल, अमरीश कुमार, सत्य आदि मौजूद रहे।

Latest News