नहटौर। धामपुर उपजिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर एव सीओ अजय अग्रवाल के निर्देशानुसार थाने में खड़े लावारिस वाहनों की नीलामी 25 अप्रैल को सुबह साढ़े दस बजे होगी।
कोतवाल सतेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की काफी अर्से से थाना परिसर में खड़े धारा-207 एमवी एक्ट के अंतर्गत 32 तथा 13 लावारिस सहित 45 वाहनों की नीलामी की जायेगी। उक्त वाहनो की वजह से थाने में काफी जगह घिरी हुई हे जिससे थाने का वातावरण भी दूषित हो रहा हे। उक्त वाहनों का मूल्यांकन उप जिलाधिकारी धामपुर विजय वर्धन तोमर द्वारा गठित समिति द्वारा किया जा चुका हे। कोतवाल सतेंद्र सिंह ने लोगो से अपील की हे की वह समय
थाने में खड़े कबाड़ वाहनों की नीलामी 25 को
