Tuesday, November 28, 2023

त्यौहारों में अफवाहों पर ध्यान ना दें: नगर मजिस्ट्रेट

Must read

कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव: आर्यम गुरुदेव ने किया भगवान शंकर आश्रम मसूरी की स्विट्ज़रलैंड शाखा का विधिवत उदघाटन

मसूरी। आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन, भारत के तत्त्वावधान में स्विट्ज़रलैंड स्थित आश्रम का आज स्वयं की भूमि पर विधिवत श्री गणेश किया गया। कार्तिक पूर्णिमा...

नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ चलेगा अभियान: चेयरमैन डा.आबिद हुसैन

सवांददाता, अजय खत्री जानसठ। नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों की कुंडली तैयार करानी शुरू कर दी है। सरकारी जमीन पर अवैध...

जानसठ नगर पंचायत की बोर्ड बैठक हुई आयोजित

सवांददाता, अजय खत्री जानसठ। नगर पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष डा.आबिद हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बोर्ड बैठक में नगर के विकास कार्यों...

कर्ज मुक्त होना है तो उठाएं ओटीएस योजना का लाभ: एसडीओ रवि कुमार प्रजापति

विद्युत विभाग की वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना को लेकर उपभोक्ताओं में नजर आ रहा है उत्साह धड़ाधड़ हो रहे पंजीकरण सवांददाता, अजय खत्री...

बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देशानुसार व शासन की मंशा के अनुरूप नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ने बताया कि त्यौहारों को देखते हुए सावधानी व सतर्कता जरूरी है। मोहर्रम का त्यौहार एव महावीरी झंडा के अतिरिक्त कांवड़ यात्रा को देखते हुए सभी नगरवासियों से यह अपील की जा रही है कि आप किसी के बहकावे में ना आये। प्रशासन की ओर से पूरी सावधानी बरसी जा रही है। अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है। नगर क्षेत्र में कांवड़ ले जाने वाले व्यक्तियों को पैदल चलने की जगह दे व अपने वाहनों को एक साइड से ले जाये। गाड़ी चलाते समय शराब ना पिए और ना ही भांग का प्रयोग करें। जुलूस शासन के गाइडलाइन के अनुसार ही निकाला जाएगा। धारा-144 लागू है, इसका उल्लंघन करना दंडनीय अपराध है।
इसके साथ ही की बरसात को देखते हुए नगर के लोग को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। जहां ट्रांसफार्मर है वहाँ से दूरी बनाकर रखें। कोई भी व्यक्ति रास्ते से गुजरते समय तार को न छुएं हो सकता है कि उसमें करंट हो। इसके साथ ही यात्रा करने के दौरान जब भी बारिश हो तो किसी पेड़ के पास खड़ा नहीं होना है क्योंकि पानी पड़ने के दौरान बिजली चमक सकती है। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें। चार पहिया वाहन चलाते समय बेल्ट लगाएं। सभी वाहनों को ज्यादा रफ्तार में ना चलाएं। घर से निकलिए तो पहचान पत्र लेकर निकले ताकि कोई दिक्कत हो तो आपके पते पर संपर्क किया जा सके।

Latest News