Monday, November 27, 2023

तीन दिवसीय दीपावली मेले का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

Must read

कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव: आर्यम गुरुदेव ने किया भगवान शंकर आश्रम मसूरी की स्विट्ज़रलैंड शाखा का विधिवत उदघाटन

मसूरी। आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन, भारत के तत्त्वावधान में स्विट्ज़रलैंड स्थित आश्रम का आज स्वयं की भूमि पर विधिवत श्री गणेश किया गया। कार्तिक पूर्णिमा...

नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ चलेगा अभियान: चेयरमैन डा.आबिद हुसैन

सवांददाता, अजय खत्री जानसठ। नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों की कुंडली तैयार करानी शुरू कर दी है। सरकारी जमीन पर अवैध...

जानसठ नगर पंचायत की बोर्ड बैठक हुई आयोजित

सवांददाता, अजय खत्री जानसठ। नगर पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष डा.आबिद हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बोर्ड बैठक में नगर के विकास कार्यों...

कर्ज मुक्त होना है तो उठाएं ओटीएस योजना का लाभ: एसडीओ रवि कुमार प्रजापति

विद्युत विभाग की वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना को लेकर उपभोक्ताओं में नजर आ रहा है उत्साह धड़ाधड़ हो रहे पंजीकरण सवांददाता, अजय खत्री...
  • स्ट्रीट बेंडर्स ने दीपावली मेले में लगाए स्टॉल

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बागपत। पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत डूडा कार्यालय परिसर बागपत में तीन दिवसीय दीपावली मेले का जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शुभारंभ किया, जिसमें स्ट्रीट बेंडर्स ने अपने स्टॉल लगाए है। दीपावली मेला डूडा व नगर पालिका बागपत के नेतृत्व में लगाया गया जिसमें स्वनिधि के बेंडर्स को प्रोत्साहन मिल रहा है। जिसके सम्बन्ध में विवेक वर्मा परियोजना अधिकारी ने बताया कि मेले में श्री लक्ष्मी एस.एस.जी., जागरूक एस.एस.जी., सखी सहेली एस.एस.जी., राधा कृष्णा एस.एस.जी. आदि एवं प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर में मिट्टी के खिलोने, बच्चो के कपडे, फुलो के गुलदस्ते, छोले कुल्चे, पानी पूरी, चाऊमीन, आदि ने अपना स्टॉल लगाया है तथा पं.दीन दयायल उपाध्याय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहो की महिलाओ को वित्तीय वर्ष 2024-25 का कैलेन्डर भी वितरण किये गये। यह मेला तीन दिन का है।
आज दिनांक 11.11.2023 तक मेले का आयोजन किया जायेगा। दिपावली मेला में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्ट्रीट वेन्डर एवं स्वयं सहायता समूहो के द्वारा जोर शोर से प्रतिभाग किया गया एवं राजकीय कन्या इण्टर कालेज बागपत की छात्राओ ने मेले के कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, जिसमें छात्राओ ने महेन्दी, रंगोली के डिजाइन बनाये जिसमे छात्राओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किय गया। दीपावली मेले देखने को डूडा कार्यालय पर उमड़ी लोगो की भीड़, दीपावली मेला देख कर लोगो में दिखा उत्साह।
दीपावली मेले में पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी, नीरज कुमार श्रीवास्तव मुख्य विकास अधिकारी, हरेन्द्र कुमार सिंह जिला विकास अधिकारी, डा.विभाष राजपूत, केन्द्र प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत रहे राजेश सिंह राणा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बागपत, विवेक वर्मा परियोजना अधिकारी डूडा बागपत, विक्रान्त सिंह शहर मिशन प्रबन्धक, ईकाई बड़ौत, डूडा बागपत, वन्दना गौतम, मधू वर्मा, अनुप मीना, शादाब, शीतल चौहान, ममता, सोनिया, अमन, अरूण, रोहित, प्रवेष, निरज यदुवंशी आदि लोग ने सहयोग प्रदान किया।

Latest News