Tuesday, September 26, 2023

तिरुपति कन्या महाविद्यालय पर हुआ विजय दिवस का भव्य आयोजन

Must read

बासौली में हुआ सोसायटी सदस्यता अभियान का शुभारंभ

बागपत: भारतीय जनता पार्टी के बागपत सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह के गांव बासौली में सोसायटी सदस्यता अभियान का शुभारंभ हुआ, इसमें काफी लोगों ने...

बिनौली थाने में किसानों के साथ इंस्पेक्टर ने की बैठक

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: थाना परिसर में रविवार को क्षेत्र के गांवों के किसानों की बैठक हुई। जिसमें राजस्व संबन्धी समस्याओं को आपसी सहयोग...

सहकार से समृद्धि “योजना के तहत जनपद बागपत की बी-पैक्स समिति बासौली में महासदस्यता अभियान चलाकर लगाया कैंप

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत: सहकार से समृद्धि “योजना के तहत जनपद बागपत की बी पैक्स समिति बासौली में महा सदस्यता अभियान के अन्तर्गत विशेष...

रक्तदान शिविर में पुलिस कर्मियों सहित 60 ग्रामीणों ने किया रक्तदान

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली। सर्व हितकरी इंटर कॉलेज बिनौली में रविवार को लिटिल स्टार चैरिटेबिल ब्लड बैंक मेरठ के सौजन्य से रक्तदान शिविर का...

मेरठ: आज देश के विजय दिवस के अवसर पर तिरुपति बालाजी कन्या महाविद्यालय, खजूरी, किला रोड़ पर अपना वार्षिकोत्सव मनाया। जिसमे कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एडवोकेट ब्रजभूषण गर्ग (डीजीसी क्रीमनल,उत्तरप्रदेश सरकार) ने मां सरस्वती व भारत माता को प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
उन्होंने उपस्थित 300 से अधिक छात्राओं को आज के विजय दिवस का महत्व बताया और देश के प्रति हम सब को अपना योगदान किसी न किसी रूप में देना चाहिए । ग्रामीण क्षेत्र में कन्याओं का महाविद्यालय इस क्षेत्र के विकास के साथ साथ छात्राओं का भी मौका दे रहा है अपनी प्रतिभा दिखाने का।
कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के सचिव भाजपा मेरठ महानगर के उपाधयक्ष अजय त्यागी ने कहा कि महिलाओं को भी देश मे आगे आना चाहिए,लड़किया और लड़को में कोई अंतर नही समझना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित डा.गौरव मित्तल ने कहा कि जहाँ नारी का सम्मान होता है वही देवता निवास करते है। हमे जीवन में नारी का सम्मान करना चाहिए। अशोक कुमार त्यागी जिला पंचायत सदस्य ने कहा महाविद्यालय में उत्तम अंक प्राप्त करने वाली छात्रों को उपहार देकर सम्मानित किया व उज्जवल भविष्य की कामना की।
महाविद्यालय के संस्थापक महेंद्रपल त्यागी ने सभी आतिथियों को शाल पहनाकर सम्मानित किया। उपस्थित सचिव अजय त्यागी, धर्मेन्द्र गुप्ता द्वारा महाविद्यालय के कर्मचारी व आसपास के निर्धन परिवारों को सहयोग के रूप में कंबल व स्वैटर वितरण किया गया। अंत मे प्रिंसिपल ओमकार सिंह ने कार्यक्रम को सफल व सुंदर आयोजन के लिए कई दिनों से मेहनत कर रही अध्यापिकाओं का आभार किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मेन्द्र गुप्ता, गोपाल, राजेन्द्र त्यागी, सुमित, रविन्द्र व महाविद्यालय की प्रवक्ता डा.भावना शर्मा, डा.रश्मि शर्मा, डा.प्रियंका त्यागी, शनुमा, मिस राखी गौतम, इसमिता राय, डा.इंदु त्यागी व महाविद्यालय की समस्त छात्राएं उपस्थित रही व छात्राओं ने देश भक्ति पर प्रस्तुति दी।
मंच का संचालन मिस्बाह मोबिन ने किया।

Latest News