Monday, November 27, 2023

डीएम ने जल जीवन मिशन के तहत की ’हर घर नल-हर घर जल’ योजना की समीक्षा

Must read

कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव: आर्यम गुरुदेव ने किया भगवान शंकर आश्रम मसूरी की स्विट्ज़रलैंड शाखा का विधिवत उदघाटन

मसूरी। आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन, भारत के तत्त्वावधान में स्विट्ज़रलैंड स्थित आश्रम का आज स्वयं की भूमि पर विधिवत श्री गणेश किया गया। कार्तिक पूर्णिमा...

नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ चलेगा अभियान: चेयरमैन डा.आबिद हुसैन

सवांददाता, अजय खत्री जानसठ। नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों की कुंडली तैयार करानी शुरू कर दी है। सरकारी जमीन पर अवैध...

जानसठ नगर पंचायत की बोर्ड बैठक हुई आयोजित

सवांददाता, अजय खत्री जानसठ। नगर पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष डा.आबिद हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बोर्ड बैठक में नगर के विकास कार्यों...

कर्ज मुक्त होना है तो उठाएं ओटीएस योजना का लाभ: एसडीओ रवि कुमार प्रजापति

विद्युत विभाग की वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना को लेकर उपभोक्ताओं में नजर आ रहा है उत्साह धड़ाधड़ हो रहे पंजीकरण सवांददाता, अजय खत्री...

सहारनपुर: जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल-हर घर जल योजना की समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान वर्तमान की कार्य प्रगति पर गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए एनकेजी फर्म के विरूद्ध एफआईआर के निर्देश देने के साथ ही तीनों कम्पनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। उन्होने कहा कि शिथिल प्रगति पर कंपनियां बहाना ना बनाएं, बल्कि कार्य योजना बनाएं की निर्धारित अवधि में लक्षित कार्य कैसे पूर्ण करना है।
डा.दिनेश चन्द्र ने 02 वर्ष में जनपद में केवल 09 ओवर हैड टैंक बनने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अक्टूबर माह के अंत तक 65 ओवर हैड टैंक पूर्ण करने का लक्ष्य दिया। उन्होने कहा कि यदि कोई कम्पनी कार्य में शिथिलता बरतेगी तो उसे ब्लैक लिस्ट के लिए शासन को पत्र प्रेषित किया जाएगा।
डीएम ने कहा कि हर घर नल-हर घर जल केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनहित में महत्वाकांक्षी एवं शीर्ष प्राथमिकता की योजना है, इस योजना के धरातल पर क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कार्यदायी संस्था आयन एक्सचेंज के पीडी को जमकर फटकार लगाते हुए कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी देवबन्द अंकुर वर्मा को जल जीवन मिशन के तहत पेयजल परियोजना के निर्माण हेतु सभी स्थलों पर भूमि उपलब्ध कराने के लिए सम्मानित किया गया। इसी के साथ जल जीवन मिशन में अच्छा कार्य करने पर तहसीलदार रामपुर मनिहारान एवं नायब तहसीलदार बेहट को भी सम्मानित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार ने सभी कम्पनियों को कड़े निर्देश दिए कि पेयजल योजना के तहत पाईप बिछाने हेतु कहीं पर भी सड़क जेसीबी से बेढंग तरीके से तोड़ी ना जाए। इस हेतु कटर मशीन का प्रयोग किया जाए। साथ ही सड़क रैस्टोरेशन के समय उच्च गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार ही सामग्री का प्रयोग किया जाए।
बैठक में ज्वाईंट मजिस्ट्रेट उत्सव आनन्द, पीडीडीआरडीए प्रणय कृष्ण, अधिशासी अभियन्ता जल निगम अमित कुमार सहित तहसीलदार एवं खण्ड विकास अधिकारी तथा कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Latest News