Saturday, September 16, 2023

डीईओ ने मतदेय स्थलों के संभाजन को लेकर राजनैतिक दलों के साथ की बैठक

Must read

यूनिजिफ के डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षाविद सम्मान 2023 समारोह में देशभर के शिक्षक होंगे शामिल

17 सितंबर को नोएडा में यूनिजिफ की ग्लोबल लीडर्स कांफ्रेंस में जुटेंगे देशभर के शिक्षाविद, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर होंगे सम्मानित नोएडा।...

चौधरियान क्लब के तत्वाधान में आयोजित हुआ कबड्डी टूर्नामेंट

स्योहारा। क्षेत्र के सभी धार्मिक एवं समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले भाजपा से जुड़े युवा नेता अदनान अकरम ने शुक्रवार को...

बिजली घर पर चल रहे धरने पर एसडीओ ने किसानों को दी धमकी, एसडीओ की धमकी से किसानों में उबाल

स्योहारा। बिजली घर पर चल रहे धरना के आठवें दिन भी चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में जारी रहा। किसानों को संबोधित करते...

एसडीएम ने कंपोजिट विद्यालय प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण

चांदपुर: उप जिलाधिकारी द्वारा दिन-प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण करती नजर आ रही है जिससे जनता में उप जिलाअधिकारी रितु रानी की प्रशंसा हो रही...

सहारनपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी डा.दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार प्रातः 11ः00 बजे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भौतिक सत्यापन के उपरांत परिवर्तित एवं अपरिवर्तित मतदान केंद्रों की सूची सभी को उपलब्ध करा दी गई है। जनपद में मतदेय स्थलों में परिवर्तन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी समय है, सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष एवं अन्य पार्टी पदाधिकारी अपने स्तर से भी मतदेय स्थलों के परिवर्तन के संबंध में कोई सुझाव या आपत्ति देना चाहते हैं, तो 14 अगस्त तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध करा दें।
डा.दिनेश चन्द्र ने कहा कि सिटी मजिस्ट्रेट एवं उपजिलाधिकारी मतदेय स्थलों का स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि मतदेय स्थलों का चिन्हांकन इस प्रकार से किया जाए कि मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा.अर्चना द्विवेदी ने बताया कि बैठक का उद्देश्य मतदेय स्थलों के संभाजन पर सुझाव एवं आपत्ति प्राप्त करना है। परिवर्तित सूची आपको उपलब्ध करा दी गयी है और आलेख्य सूची का प्रकाशन 08 अगस्त को किया जाएगा जो सूची आपको तत्काल उपलब्ध करा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अथवा जिला एवं तहसील प्रशासन की पकड़ से बाहर जाने वाले परिवर्तन योग्य ऐसे मतदान केंद्र जिनका लोकहित में बदलाव किया जाना अनिवार्य है, के बारे में आपत्ति या सुझाव हैं तो 14 अगस्त तक उपलब्ध करा दें।
इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी नकुड अजय कुमार अम्बष्ट, उपजिलाधिकारी रामपुर मनिहारान संगीता राघव, उपजिलाधिकारी देवबन्द अंकुर वर्मा, तहसीलदार बेहट प्रकाश सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरिकृष्ण शर्मा, जिलाध्यक्ष इंडियन नेशनली कांग्रेस मुजफ्फर अली, जिला उपाध्यक्ष भाजपा अजीत सिंह राणा, महानगर महामंत्री भाजपा योग चुघ, महानगर अध्यक्ष सपा आजम शाह, नगर उपाध्यक्ष बसपा अनिल धारिया, सपा विधानसभा अध्यक्ष एस.के.त्यागी सहित पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Latest News