लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बढ़ते चरणों के साथ नेताओं की जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है। चुनावी सभा के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के कपड़ों के रंग की तुलना लोहे पर लगे जंग से की थी। डिंपल के इस बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया है। उन्होंने इस टिप्पणी को सनातन धर्म और संत समाज का अपमान बताया है।
एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘एक बात मुझे बहुत अटकी। आपने समाजवादी पार्टी के कुछ लोगों के बयान सुने होंगे। वह बयान सृष्टि का भी अपमान है। सनातन धर्म का भी अपमान है। भारत के संत समाज का भी अपमान है। उन्होंने क्या कहा? यानि उन्होंने भगवा को जंग के साथ जोड़ा है, लेकिन हां मैं कह सकता हूं कि मैं भगवाधारी हूं, और मुझे लगता है हर गोरखपुरवासी भगवाधारी है।’ इस संबोधन के बाद सीएम योगी ने इस संबंध में लगातार कई ट्वीट भी किए। उनका हर ट्वीट भगवा रंग के महत्व को बता रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि सभी को कहना चाहिए कि वो भगवाधारी है। योगी आदित्यनाथ के संबोधन के दौरान भीड़ से जय श्री राम के नारे और तालियां दोनों सुनाई दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हर उत्तरप्रदेशवासी कहेगा कि हम भगवाधारी हैं और इसलिए बोलेंगे क्योंकि ये भगवा सृष्टि की उर्जा का रंग है। सीएम योगी ने कहा कि जब सुर्योदय होता है ना तब सूर्य भी भगवा ही होता है। उन्होंने कहा कि जो अग्नि हम सबका उर्जा का कारण है, उसका रंग भी भगवा है। इस दौरान उन्होंने लोगों से भी ‘मैं भी भगवाधारी हूं’ का नारा लगाया।
बता दें कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव ने बीते शुक्रवार को कौशांबी जिले के सिराथू विधानसभा क्षेत्र से सपा गठबंधन की उम्मीदवार पल्लवी पटेल के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोहे में लगने वाले जंग को भगवा से जोड़ा था। उन्होंने कहा था कि इंजन तो लोहे का होता है, लेकिन उस पर जो जंग लगता है उसी रंग का कपड़ा मुख्यमंत्री पहनते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि जंग के रंग वाले इंजन को हटाना जरूरी है, जंग वाले इंजन को हटाने के लिए यह चुनाव जनता लड़ रही है।
डिंपल यादव के बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ का पलटवार, बोले- हां, मैं भगवाधारी हूं…
