बागपत। वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी बागपत के आदेशनुसार ‘मतदाता चला बूथ की ओर’ प्रेरक स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों व नगर वासियों को मतदान के लिए सजग करने हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम की कार्यक्रम अधिकारी निर्मला ने छात्राओं के साथ नगर भ्रमण किया।
छात्राओं ने हाथों में मतदान के लिए प्रेरित करने वाले स्लोगन जैसे-‘चले-चले मतदान करें-देश के विकास में दे अपना योगदान’ आदि के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
कॉलिज प्राचार्य डा.कमला अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर छात्राओं को अभियान के लिए रवाना किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिल्पा वर्मा व मीनाक्षी गुप्ता ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम में स्वयंसेविकाएं नैना, नीलम, आकांक्षा, अनन्या, रितु, चंचल, शिवानी, कुमकुम, काजल आदि के साथ रामकिशोर एवं नितिन वशिष्ठ का सहयोग रहा।
टटीरी में लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक
