Tuesday, November 28, 2023

झमाझम हुई बारिश मौसम हुआ ठंडा, लोगों ने ली राहत की सांस

Must read

कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव: आर्यम गुरुदेव ने किया भगवान शंकर आश्रम मसूरी की स्विट्ज़रलैंड शाखा का विधिवत उदघाटन

मसूरी। आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन, भारत के तत्त्वावधान में स्विट्ज़रलैंड स्थित आश्रम का आज स्वयं की भूमि पर विधिवत श्री गणेश किया गया। कार्तिक पूर्णिमा...

नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ चलेगा अभियान: चेयरमैन डा.आबिद हुसैन

सवांददाता, अजय खत्री जानसठ। नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों की कुंडली तैयार करानी शुरू कर दी है। सरकारी जमीन पर अवैध...

जानसठ नगर पंचायत की बोर्ड बैठक हुई आयोजित

सवांददाता, अजय खत्री जानसठ। नगर पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष डा.आबिद हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बोर्ड बैठक में नगर के विकास कार्यों...

कर्ज मुक्त होना है तो उठाएं ओटीएस योजना का लाभ: एसडीओ रवि कुमार प्रजापति

विद्युत विभाग की वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना को लेकर उपभोक्ताओं में नजर आ रहा है उत्साह धड़ाधड़ हो रहे पंजीकरण सवांददाता, अजय खत्री...
  • पिछले कई दिनों से गर्मी के कारण लोगों का हाल था बेहाल

प्रयागराज। बीते कुछ दिनों से तापमान अपनी चरम सीमा पर रहा है,जिसके कारण आदमी के साथ-साथ पशु-पक्षियों का भी गर्मी से हाल बेहाल देखने को मिला परंतु आज शाम मौसम का मिजाज बदला और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। बताते चलें कि इस वर्ष बीते बरसों से ज्यादा गर्मी का माहौल रहा, जिसके कारण चारों तरफ व्याकुलता देखी गई। अत्याधिक गर्मी के कारण लोगों का घरों मे रहना मुश्किल हो गया था। सोमवार शाम को बारिश होने के बाद किसानों ने बताया कि जो यह बारिश हुई है वह फलों और सब्जियों के लिए अनुकूल है। बीते कुछ वर्षों में यमुनापार के ज्यादातर हिस्सों में किसानों द्वारा पिपरमेंट की भी खेती की जा रही है जो की बहुत ही लाभदायक फसल साबित हो रही हैं। इसके उत्पादन में सबसे बड़ा फायदा यह है कि रबी और खरीफ की फसल दोनों के लिए फायदेमंद होगी। पिपरमेंट की खेती करने वाले किसानों ने बताया कि जो यह बारिश हुई है, पिपरमेंट की खेती के लिए संजीवनी का काम करेगी। वहीं दूसरी तरफ बारिश होने के साथ-साथ तेज हवा भी चली जिसके कारण कई जगह विद्युत पोल पर पेड़ गिर गए जिससे कारण विद्युत व्यवस्था खराब रही। अवर अभियंता गौरा पावर हाउस प्रदीप वर्मा एवं उनकी समस्त विद्युत टीम देर रात तक काम करते दिखे, जिसके कारण विद्युत व्यवस्था में बहाली में कामयाबी हो सके। साथ ही साथ गौरा पावर हाउस संबंधित सभी विद्युत उपभोक्ताओं से निवेदन किया कि बारिश के समय विद्युत तार एवं विद्युत पोल को कतई ना छुए और अगर आपके आसपास विद्युत तारों पर कहीं पेड़ अथवा पोल गिरे हो तो तत्काल अपने पास के विद्युत कर्मचारी पर फोन करें जिससे आप की सुरक्षा और अच्छी विद्युत व्यवस्था बहाली सहायता प्राप्त हो सके।

Latest News