Monday, September 18, 2023

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सर्व धर्म गुरुओं एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ की शांति समिति की बैठक

Must read

यूनिजिफ के डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षाविद सम्मान 2023 समारोह में देशभर के शिक्षक होंगे शामिल

17 सितंबर को नोएडा में यूनिजिफ की ग्लोबल लीडर्स कांफ्रेंस में जुटेंगे देशभर के शिक्षाविद, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर होंगे सम्मानित नोएडा।...

चौधरियान क्लब के तत्वाधान में आयोजित हुआ कबड्डी टूर्नामेंट

स्योहारा। क्षेत्र के सभी धार्मिक एवं समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले भाजपा से जुड़े युवा नेता अदनान अकरम ने शुक्रवार को...

बिजली घर पर चल रहे धरने पर एसडीओ ने किसानों को दी धमकी, एसडीओ की धमकी से किसानों में उबाल

स्योहारा। बिजली घर पर चल रहे धरना के आठवें दिन भी चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में जारी रहा। किसानों को संबोधित करते...

एसडीएम ने कंपोजिट विद्यालय प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण

चांदपुर: उप जिलाधिकारी द्वारा दिन-प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण करती नजर आ रही है जिससे जनता में उप जिलाअधिकारी रितु रानी की प्रशंसा हो रही...
  • शासन द्वारा निर्गत निर्देशों को अवगत कराने के साथ ही आपसी सौहार्द तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की गई अपील।

बागपत। शुक्रवार को जिलाधिकारी राजकमल यादव व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी धर्मों के धर्म गुरुओं सहित संभ्रांत नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक कर शासन द्वारा निर्गत समस्त निर्देशों का पालन करने के संबंध में सभी से अपील की और कहा कि आने वाले त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाएं किसी तरह की कोई नई परंपरा ना डालें।
उन्होंने सभी लोगों से धर्म स्थलों पर लगे बिना अनुमति के लाउडस्पीकरों को हटाने एवं अनुमति प्राप्त की, ध्वनि निर्धारित तीव्रता में करने व उनकी आवाज परिसर में रखने की अपील की गई। सभी से सोशल मीडिया पर भ्रामक व असत्य सूचनाओं एवं किसी व्यक्ति अथवा धर्म के विरुद्ध किसी प्रकार का पोस्ट न प्रसारित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसा करने वाले के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ऐसा करने वाले किसी भी शख्स के बारे में सूचना मिलने पर तत्काल सम्बन्धित थाने पर सूचित करने के निर्देश दिए उन्होंने उपस्थित सभी लोगों द्वारा शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से आपस में मिलजुल कर रहने व पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने हेतु अपील की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ,अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्र, समस्त एसडीएम सहित सम्मानित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Latest News