Wednesday, March 29, 2023

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सर्व धर्म गुरुओं एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ की शांति समिति की बैठक

Must read

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत ब्लॉक परिसर में हुआ 18 जोड़ो का विवाह

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: विकास खंड स्तरीय सामूहिक विवाह का आयोजन बिनौली ब्लॉक परिसर में हुआ। जिसमें 18 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। बीडीओ...

घाट पर हाट कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतियोगियों को राज्यमंत्री ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

यमुना नदी पर राज्यमंत्री ने दीपोत्सव व गंगा/यमुना आरती की बागपत: गंगा/यमुना स्वच्छता पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत घाट पर हाट दो दिवसीय कार्यक्रम के...

संसद की तर्ज पर आयोजित हुई पड़ोस युवा संसद में युवाओं को किया जागरूक

पड़ोस युवा संसद में युवाओं ने जमकर पूछे सवाल, जिलाधिकारी ने सराहा कुछ करने के लिए कठोर परिश्रम, लगन और हौसला है तो...

किसानों को सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए सरकार कटिबद्ध: सोमेंद्र तोमर

ऊर्जा राज्य मंत्री ने चंदायन के दुर्गा मंदिर में पहुंचकर की पूजा अर्चना ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: चंदायन स्थित प्राचीन सिद्धपीठ दुर्गा मंदिर में...
  • शासन द्वारा निर्गत निर्देशों को अवगत कराने के साथ ही आपसी सौहार्द तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की गई अपील।

बागपत। शुक्रवार को जिलाधिकारी राजकमल यादव व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी धर्मों के धर्म गुरुओं सहित संभ्रांत नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक कर शासन द्वारा निर्गत समस्त निर्देशों का पालन करने के संबंध में सभी से अपील की और कहा कि आने वाले त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाएं किसी तरह की कोई नई परंपरा ना डालें।
उन्होंने सभी लोगों से धर्म स्थलों पर लगे बिना अनुमति के लाउडस्पीकरों को हटाने एवं अनुमति प्राप्त की, ध्वनि निर्धारित तीव्रता में करने व उनकी आवाज परिसर में रखने की अपील की गई। सभी से सोशल मीडिया पर भ्रामक व असत्य सूचनाओं एवं किसी व्यक्ति अथवा धर्म के विरुद्ध किसी प्रकार का पोस्ट न प्रसारित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसा करने वाले के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ऐसा करने वाले किसी भी शख्स के बारे में सूचना मिलने पर तत्काल सम्बन्धित थाने पर सूचित करने के निर्देश दिए उन्होंने उपस्थित सभी लोगों द्वारा शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से आपस में मिलजुल कर रहने व पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने हेतु अपील की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ,अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्र, समस्त एसडीएम सहित सम्मानित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Latest News