Saturday, September 16, 2023

जिलाधिकारी ने वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण

Must read

यूनिजिफ के डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षाविद सम्मान 2023 समारोह में देशभर के शिक्षक होंगे शामिल

17 सितंबर को नोएडा में यूनिजिफ की ग्लोबल लीडर्स कांफ्रेंस में जुटेंगे देशभर के शिक्षाविद, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर होंगे सम्मानित नोएडा।...

चौधरियान क्लब के तत्वाधान में आयोजित हुआ कबड्डी टूर्नामेंट

स्योहारा। क्षेत्र के सभी धार्मिक एवं समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले भाजपा से जुड़े युवा नेता अदनान अकरम ने शुक्रवार को...

बिजली घर पर चल रहे धरने पर एसडीओ ने किसानों को दी धमकी, एसडीओ की धमकी से किसानों में उबाल

स्योहारा। बिजली घर पर चल रहे धरना के आठवें दिन भी चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में जारी रहा। किसानों को संबोधित करते...

एसडीएम ने कंपोजिट विद्यालय प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण

चांदपुर: उप जिलाधिकारी द्वारा दिन-प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण करती नजर आ रही है जिससे जनता में उप जिलाअधिकारी रितु रानी की प्रशंसा हो रही...
  • वन स्टॉप सेंटर टीम भावना के रूप में करें कार्य
  • वन स्टॉप सेंटर में खाने-पीने दवाई की मूलभूत सुविधाएं रहे उपलब्ध

बागपत: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर (आशा ज्योति केंद्र) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थिति पंजिका देखी, जिसमें समस्त कर्मचारी उपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने वन स्टॉप सेंटर में उपस्थित कानून सहायता परामर्श केंद्र के स्टॉफ से जानकारी प्राप्त की और उन्हें निर्देशित किया कि टीम भावना के रूप में कार्य करें और यहां पर आने वाले पीड़ितों की नियम अनुसार हेल्प की जाए। जिलाधिकारी ने जिला महिला कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि वन स्टॉप सेंटर में एक पुलिस चौकी बनाई जाए, जिसमें आने वाले पीड़ितों का नाम जीडी में दर्ज किया जाए।
जिलाधिकारी ने वन स्टॉप सेंटर इंचार्ज को कार्यो के प्रति गंभीर रहने के निर्देश दिए। वन स्टॉप सेंटर योजना के अंतर्गत संकटग्रस्त महिलाओं और उनके बच्चों की सहायता के लिए वन स्टॉप सेंटर योजना भारत सरकार की सबसे सफल पहलों में से एक है। यह योजना बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों को सहायता प्रदान करने के लिये है।
वन स्टॉप सेंटर हिंसा की शिकार महिलाओं और बच्चों के लिए संपर्क के एकल बिंदु के रूप में काम करते हैं। यह घरेलू हिंसा, यौन हिंसा आदि जैसी शारीरिक हिंसा या भावनात्मक हिंसा जैसी मनोवैज्ञानिक हिंसा आदि हो सकती है। वन स्टॉप सेंटर उन महिलाओं और बच्चों को सहायता प्रदान करने के लिए भी हैं, जो तस्करी और तस्करी के शिकार हैं।
वन स्टॉप सेंटरों में आने वाली अधिक महिलाएं और बच्चे घरेलू हिंसा के शिकार हैं। वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी जाने वाली अन्य सेवाएं परामर्श, कानूनी सहायता, चिकित्सा सहायता, आश्रय सेवाएं और एक रेफरल प्रणाली हैं। इस अवसर पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा उपस्थित रही।

Latest News