मेरठ: जिलाधिकारी दीपक मीणा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में रानी लक्ष्मीबाई सम्मान योजना के कार्यों क समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर लंबित 95 लंबित प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग प्रकरणों के संबंध में जल्द अपनी आख्या दें ताकि मामलों का निस्तारण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग 90 दिनों के अंदर चार्जशीट फाइल करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त ,नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे
जिलाधिकारी ने की रानी लक्ष्मीबाई योजना के कार्यों की समीक्षा
