Saturday, September 16, 2023

जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छपरौली का किया निरीक्षण

Must read

यूनिजिफ के डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षाविद सम्मान 2023 समारोह में देशभर के शिक्षक होंगे शामिल

17 सितंबर को नोएडा में यूनिजिफ की ग्लोबल लीडर्स कांफ्रेंस में जुटेंगे देशभर के शिक्षाविद, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर होंगे सम्मानित नोएडा।...

चौधरियान क्लब के तत्वाधान में आयोजित हुआ कबड्डी टूर्नामेंट

स्योहारा। क्षेत्र के सभी धार्मिक एवं समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले भाजपा से जुड़े युवा नेता अदनान अकरम ने शुक्रवार को...

बिजली घर पर चल रहे धरने पर एसडीओ ने किसानों को दी धमकी, एसडीओ की धमकी से किसानों में उबाल

स्योहारा। बिजली घर पर चल रहे धरना के आठवें दिन भी चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में जारी रहा। किसानों को संबोधित करते...

एसडीएम ने कंपोजिट विद्यालय प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण

चांदपुर: उप जिलाधिकारी द्वारा दिन-प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण करती नजर आ रही है जिससे जनता में उप जिलाअधिकारी रितु रानी की प्रशंसा हो रही...
  • जिलाधिकारी द्वारा पूछे गए प्रश्नों के बच्चों ने सरल और सहजता के साथ दिये उत्तर
  • बच्चों के साथ बैठकर जिलाधिकारी ने किया भोजन छपरौली गुणवत्ता की चेक
  • कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय आवासीय परीसर का किया निरीक्षण

बागपत: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छपरौली का वचन निरीक्षण किया, जिसमें कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं संचालित है जिसमें 100 छात्राओं के पंजीकरण है जिसमें से 98 छात्राएं उपस्थित मिली। जो प्रदेश के टॉप 5 जनपदों के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की उपस्थिति में छपरौली का विद्यालय भी आता है। जिलाधिकारी ने छात्राओं से शिक्षा के बारे में जानकारी ली। सभी विद्यार्थियों ने जिलाधिकारी द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सरलता के साथ उत्तर दिया। जिला अधिकारी को देखकर बच्चे अत्यधिक प्रसन्न थे।
छात्राओं से जिलाधिकारी ने नाश्ते और लंच के संबंध में जानकारी ली, जिसमें बताया कि सुबह नाश्ते में चना, केला, दूध मिला और दोपहर में लौकी, दाल, चावल, रोटी, रायता मिला।
जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने खाने की गुणवत्ता को टेस्ट किया और बच्चों के साथ भोजन भी किया और उनसे स्कूल की आवश्यकता सामग्री के संबंध में भी जानकारी ली जिसमें बच्चों ने ओपन जिम खेल सामग्री की मांग रखी।
जिलाधिकारी ने पठन-पाठन और स्कूल के अनुशासन की प्रशंसा की और उन्होंने कंप्यूटर लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया जिसमें बच्चे कंप्यूटर पर बहुत ही आसानी से अध्ययन कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने विद्यालय को मॉडल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल में साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी रहनी चाहिए। बच्चों के प्रति अध्यापकों को अपना शत-प्रतिशत देना चाहिए और उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूलों की जो आवश्यकताएं हैं उन्हें क्रम अनुसार बना कर दें जिससे कि विद्यालय को और बेहतर किया जा सके।
जिलाधिकारी ने नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय आवासीय परीसर का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आकांक्षा रावत उपस्थित रही।

Latest News