Thursday, March 30, 2023

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी जिला सैनिक बंधु की बैठक

Must read

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत ब्लॉक परिसर में हुआ 18 जोड़ो का विवाह

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: विकास खंड स्तरीय सामूहिक विवाह का आयोजन बिनौली ब्लॉक परिसर में हुआ। जिसमें 18 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। बीडीओ...

घाट पर हाट कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतियोगियों को राज्यमंत्री ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

यमुना नदी पर राज्यमंत्री ने दीपोत्सव व गंगा/यमुना आरती की बागपत: गंगा/यमुना स्वच्छता पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत घाट पर हाट दो दिवसीय कार्यक्रम के...

संसद की तर्ज पर आयोजित हुई पड़ोस युवा संसद में युवाओं को किया जागरूक

पड़ोस युवा संसद में युवाओं ने जमकर पूछे सवाल, जिलाधिकारी ने सराहा कुछ करने के लिए कठोर परिश्रम, लगन और हौसला है तो...

किसानों को सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए सरकार कटिबद्ध: सोमेंद्र तोमर

ऊर्जा राज्य मंत्री ने चंदायन के दुर्गा मंदिर में पहुंचकर की पूजा अर्चना ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: चंदायन स्थित प्राचीन सिद्धपीठ दुर्गा मंदिर में...
  • बैठक में राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित सैनिक व उनके आश्रित को स्मृति चिन्ह एवं शाॅल देकर किया गया सम्मानित

मेरठ। जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में पूर्व सैनिको/दिवंगत सैनिको की पत्नियों/आश्रितो की समस्याओ के निराकरण हेतु जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय मेरठ के मीटिंग हाॅल में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पूर्व सैनिको एवं उनके आश्रितो की समस्याओ की सुनवायी करते हुये आश्वस्त किया गया कि प्राप्त समस्याओ पर प्राथमिकता पर संज्ञान लेते हुये कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी बैठको में सैनिको की समस्या जो कि अलग-अलग विभागो से संबंधित है, संबंधित विभागीय अधिकारियो को सूचित कर बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित किया जाये। जिससे प्राप्त हुये प्रकरण पर मौके पर ही संज्ञान लेकर कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी पूर्व सैनिक या उनके परिजनो की कोई व्यक्तिगत समस्या है तो वह कभी भी व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में समस्या से अवगत करा सकते है। मामले का संज्ञान लेते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा पुलिस एवं अन्य विभागो में लंबित प्रकरणो के बारे में जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ऐसे संबंधित प्रकरणो का संज्ञान लेकर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। बैठक में मा0 राष्ट्रपति द्वारा पदमश्री से सम्मानित सूबेदार शीशराम तथा शौर्य चक्र से सम्मानित श्रीमती मीनू पत्नी स्व0 श्री शहीद अनिल कुमार तोमर को स्मृति चिन्ह एवं शाॅल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब व जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की ओर से जिलाधिकारी महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
पुलिस विभाग से संबंधित प्राप्त शिकायतो के संबंध में बैठक में उपस्थित एसएसपी प्रभाकर चैधरी द्वारा आश्वस्त किया गया कि पुलिस प्रशासन पूर्व सैनिको एवं उनके आश्रितो की समस्याओ के निराकरण हेतु पूरी तरह से कृतसंकल्पित है। उन्होने कहा कि संबंधित एवं लंबित प्रकरणो पर विधिसम्मत एवं नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, बिग्रेडियर रणवीर सिंह सहित पूर्व सैनिक व उनके आश्रित उपस्थित रहे।

Latest News