Monday, September 18, 2023

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी संभावित बाढ़ आपदा स्टेयरिंग ग्रुप की बैठक

Must read

यूनिजिफ के डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षाविद सम्मान 2023 समारोह में देशभर के शिक्षक होंगे शामिल

17 सितंबर को नोएडा में यूनिजिफ की ग्लोबल लीडर्स कांफ्रेंस में जुटेंगे देशभर के शिक्षाविद, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर होंगे सम्मानित नोएडा।...

चौधरियान क्लब के तत्वाधान में आयोजित हुआ कबड्डी टूर्नामेंट

स्योहारा। क्षेत्र के सभी धार्मिक एवं समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले भाजपा से जुड़े युवा नेता अदनान अकरम ने शुक्रवार को...

बिजली घर पर चल रहे धरने पर एसडीओ ने किसानों को दी धमकी, एसडीओ की धमकी से किसानों में उबाल

स्योहारा। बिजली घर पर चल रहे धरना के आठवें दिन भी चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में जारी रहा। किसानों को संबोधित करते...

एसडीएम ने कंपोजिट विद्यालय प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण

चांदपुर: उप जिलाधिकारी द्वारा दिन-प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण करती नजर आ रही है जिससे जनता में उप जिलाअधिकारी रितु रानी की प्रशंसा हो रही...
  • बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव का संबंधित अधिकारी निरीक्षण कर, बाढ़ पूर्व तैयारी की समस्त व्यवस्थाएं समय से कराना सुनिश्चित करे: जिलाधिकारी
  • राहत एवं बचाव कार्य हेतु टीमो का किया जाये गठन: जिलाधिकारी

मेरठ। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ आपदा से निपटने हेतु राहत एवं बचाव कार्यों के प्रबंधन के संबंध में बाढ़ स्टेयरिंग ग्रुप की बैठक आहूत की गयी। बाढ़ आपदा की तैयारियों एवं राहत बचाव कार्यों के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव का संबंधित अधिकारी निरीक्षण कर बाढ़ पूर्व तैयारी की समस्त व्यवस्थाएं समय से कराना सुनिश्चित करे। संबंधित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पूर्व के 05 वर्षों में आयी बाढ़ की जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देशित किया गया कि संबंधित क्षेत्रो में बाढ़ चौकी, राहत शिविर, आश्रय स्थल, स्वच्छ पेयजल, खाना पैकेट आदि से संबंधित समस्त व्यवस्थाएं संबंधित विभागीय अधिकारी समय से पूर्ण करा लें।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि संबंधित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नाव की संख्या, गोताखोर एवं बाढ़ प्रभावित लोगों को दी जाने वाली चिकित्सीय सुविधाओं का समग्र रूप से आंकलन करते हुये समय से तैयारी कर ली जाये। उन्होने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य, नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारी टीमों का गठन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया गया कि बाढ़ के समय में राहत एवं बचाव कार्य हेतु की जा रही कार्यवाही का रोस्टर बनाकर कार्मिकों की डयूटी से संबंधित सूची की विस्तृत रिपोर्ट समय से उपलब्ध कराये। उन्होने निर्देशित किया कि संभावित बाढ़ आपदा हेतु स्थानीय एवं जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करते हुये कार्मिकों की डयूटी का रोस्टर जारी कर दिया जाये एवं टोल फ्री नंबरो का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज वर्मा, डीएफओ राजेश कुमार सहित संबंधित अन्य विभागो के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Latest News