जानसठ: जनपद मुजफ्फरनगर में जहां कोरोना मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है,वहीं जानसठ नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में कोरोना नियमों की खुली धज्जियां उड़ रही हैं। यहां बैंक उपभोक्ताओं के साथ-साथ बैंक कर्मचारी भी कोरोना नियमों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। बैंक परिसर में लगी लंबी-लंबी कतारों में लोग बिना मास्क और 2 गज की दूरी का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। बैंक में करोना नियमों का अनुपालन न हो पाने के चलते शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अपने स्टाफ को निर्देश दे चुके हैं कि कोरोना नियमों की गाइडलाइन का अनुपालन सख्ती से किया जाना चाहिए।
जानसठ पीएनबी बैंक में कोरोना नियमों की उड़ रही है धज्जियां
