Wednesday, March 29, 2023

जनपद में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा की शुरुआत 22 से 29 नवंबर को पुरुष नसबंदी शिविर किए जाएंगे आयोजित

Must read

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत ब्लॉक परिसर में हुआ 18 जोड़ो का विवाह

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: विकास खंड स्तरीय सामूहिक विवाह का आयोजन बिनौली ब्लॉक परिसर में हुआ। जिसमें 18 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। बीडीओ...

घाट पर हाट कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतियोगियों को राज्यमंत्री ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

यमुना नदी पर राज्यमंत्री ने दीपोत्सव व गंगा/यमुना आरती की बागपत: गंगा/यमुना स्वच्छता पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत घाट पर हाट दो दिवसीय कार्यक्रम के...

संसद की तर्ज पर आयोजित हुई पड़ोस युवा संसद में युवाओं को किया जागरूक

पड़ोस युवा संसद में युवाओं ने जमकर पूछे सवाल, जिलाधिकारी ने सराहा कुछ करने के लिए कठोर परिश्रम, लगन और हौसला है तो...

किसानों को सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए सरकार कटिबद्ध: सोमेंद्र तोमर

ऊर्जा राज्य मंत्री ने चंदायन के दुर्गा मंदिर में पहुंचकर की पूजा अर्चना ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: चंदायन स्थित प्राचीन सिद्धपीठ दुर्गा मंदिर में...
  • सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस
  • परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के प्रति किया गया जागरूक
  • स्वास्थ्य केन्द्रों पर 586 लोगों को परिवार नियोजन साधनों का नि:शुल्क वितरण

कासगंज: जनपद के सभी सीएचसी, पीएचसी व हेल्थ बेलनेस सेंटर पर शनिवार को खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। इस दौरान लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। छोटे परिवार के बड़े फायदे के बारे में भी बताया गया। इस दौरान 8 आईसीयूडी, 8 पीपीआईयूसीडी व 30 अंतरा इंजेक्शन लगाया गया। 25 छाया,12 माला-एन गर्भ निरोधक गोली व 586 कंडोम का वितरण भी किया गया। दंपति ने परिवार नियोजन का लाभ प्राप्त किया ।
सीएचसी अशोकनगर की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.मारुती ने कहा कि खुशहाल परिवार दिवस की इस अनूठी पहल में भी आशा कार्यकर्ताओं की  महत्वपूर्ण भूमिका है । ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की लक्षित समूह की महिलाओं की लाइन लिस्टिंग की गई। परिवार नियोजन के साधनों को बांटकर खुशहाल परिवार दिवस को बड़े पैमाने पर मनाया गया।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एस.पी.सिंह ने बताया कि आशा गृह भ्रमण के दौरान नव विवाहित व लक्षित समूह के उन दंपत्ति को चिन्हित किया है, जो परिवार नियोजन के किसी साधन को नहीं अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि सयुंक्त जिला अस्पताल मामो पर सर्जन डा.आर.के.बंसल गुरुवार और शनिवार को सीजीरियन व महिला नसबंदी भी करती हैं। नोडल अधिकारी ने बताया जनपद में पुरुष नसबंदी पखबाड़े व परिवार नियोजन को अपनाने के लिए एएनएम व आशाएं पुरुषों को प्रोत्साहित कर रही हैं, उन्होंने कहा कि पुरुष नसबंदी पखबाड़ा के तहत जनपद में 29 नवंबर को पुरुष नसबंदी शिविर आयोजित किए जाएंगे।
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा.आकाश सिंह ने बताया कि एएनएम, स्टॉफ नर्स व आशा कार्यकर्ताओं ने लाभार्थीयों को काउंसलिंग से लेकर बास्केट ऑफ च्वॉइस में मौजूद साधनों से अवगत कराया।
इसके अलावा इन साधनों को अपनाने को लेकर भ्रान्ति भी दूर की गई। सेवाओं की उपलब्धता, स्वीकार्यता व प्रोत्साहन राशि की जानकारी देते हुए साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया,साथ में साधनों को उपलब्ध भी कराया गया। इच्छुक दंपत्ति का प्री-रजिस्ट्रेशन भी किया गया। इस मौके पर जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ भी मौजूद रहे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.आकाश सिंह,बीपीएम सुनील कुमार, परिवार नियोजन विशेषज्ञ व परिवार नियोजन काउंसलर व स्टॉफ आदि मौजूद रहा।

Latest News