मेरठ। परीक्षितगढ़ नगर के गाँधी स्मारक देवनागरी इंटर कॉलेज परिक्षितगढ़, मेरठ में पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत विद्यालय की स्काउट की छात्राओं एवं अध्यपिकाओं द्वारा वृहद पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया। प्रधानाचार्य डा.नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पर्यावरण सुधार हेतु पौधारोपण आवश्यक है। अतः प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह अधिक से अधिक पौधारोपण करें। छात्राओं द्वारा कॉलेज परिसर में शीशम, सागौन आदि के पौधे लगवाये गये। इस अवसर पर कालेज प्रधानाचार्य डा.नरेंद्र नरेंद्र पाल सिंह, एन.सी.सी. जूनियर डिवीजन प्रभारी देवेंद्र कुमार व एन.सी.सी. सीनियर डिवीजन प्रभारी प्रवेंद्र कुमार पाल सहित अध्यापिका मीनाक्षी उपाध्याय, शैली ढाका, रेशु गुप्ता ने कॉलेज परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन रेनू गुप्ता ने किया। इस अवसर पर संदीप त्यागी, देवेंद्र यादव मुकेश कुमार आदि व कॉलेज की छात्राओं का सहयोग रहा।
छात्राओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने की शपथ ली
