स्योहारा। क्षेत्र के सभी धार्मिक एवं समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले भाजपा से जुड़े युवा नेता अदनान अकरम ने शुक्रवार को चौधरियान क्लब के तत्वाधान में आयोजित हुए कबड्डी टूर्नामेंट में शरीक होकर विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया और उनकी हौसलाफजाई की। इस मौके पर डा. मूदस्सिर आदि भी मौजूद रहे।
इसके अलावा अदनान अकरम ने भूपेंद्र चौहान(बॉबी) को भाजपा का जिलाध्यक्ष बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि भूपेंद्र चौहान एक काबिल, शिक्षित और ज़मीन से जुड़े हुए भाजपा के एक कद्दावर नेता है जिनकी अगुवाई में अब भाजपा संगठन यकीनन और ज़्यादा मज़बूत और अनुशासित बनेगा। बताते चलें कि अदनान अकरम भाजपा के नेता अकरम अंसारी के पुत्र है जो अपने पिता की तरह भाजपा को मज़बूत करते हुए जन-जन तक भाजपा की उपलब्धियों को पहुंचाने का काम पूरी निष्ठा से कर रहे हैं।
चौधरियान क्लब के तत्वाधान में आयोजित हुआ कबड्डी टूर्नामेंट
