नजीबाबाद। थाना नजीबाबाद में जाब्ता गंज फाटक नंबर 3 से पुलिस द्वारा तीन मोबाइल चोर चोरी के तीन मोबाइलों सहित पकड़े गए।
पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना नजीबाबाद के प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद गौड़ द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त गण सलमान पुत्र नफीस, अरमान पुत्र सलीम,अल्तमस पुत्र सुल्तान तीनों निवासी मौहल्ला जाब्ता गंज कस्बा व थाना नजीबाबाद को मुखबिर की सूचना पर फाटक नंबर 3 जाब्ता गंज थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक अदद मोटरसाइकिल यूपी 37 सी 6325 एवं चोरी किए गए तीन मोबाइल ओप्पो कंपनी रंग काला, रेडमी कंपनी रंग नीला, मोबाइल लेनोवो सुनहरा रंग बरामद किए गए। अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक धनवान सिंह, कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल नरेंद्र कुमार रहे। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमसे गलती हो गई है हम मोटरसाइकिल से राह चलते व्यक्तियों के कभी कबार मोबाइल चोरी कर लेते हैं। जिसको बेचकर कुछ पैसे मिल जाते हैं। जिससे हम अपना खर्चा चलाते हैं। 9 अप्रैल 22 को मैजिक अड्डा आदर्श नगर नजीबाबाद से भी ओप्पो कंपनी का फोन हमने चोरी किया था। जिसको हम लोग आज बेचने जा रहे थे तभी पकड़े गए। ।
चोरी के तीन मोबाइलों सहित तीन मोबाइल चोर दबोचे
