Tuesday, September 19, 2023

चित्रकला के माध्यम से जल का महत्व समझाया छात्रों को जल बचाने के लिए प्रेरित किया

Must read

यूनिजिफ के डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षाविद सम्मान 2023 समारोह में देशभर के शिक्षक होंगे शामिल

17 सितंबर को नोएडा में यूनिजिफ की ग्लोबल लीडर्स कांफ्रेंस में जुटेंगे देशभर के शिक्षाविद, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर होंगे सम्मानित नोएडा।...

चौधरियान क्लब के तत्वाधान में आयोजित हुआ कबड्डी टूर्नामेंट

स्योहारा। क्षेत्र के सभी धार्मिक एवं समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले भाजपा से जुड़े युवा नेता अदनान अकरम ने शुक्रवार को...

बिजली घर पर चल रहे धरने पर एसडीओ ने किसानों को दी धमकी, एसडीओ की धमकी से किसानों में उबाल

स्योहारा। बिजली घर पर चल रहे धरना के आठवें दिन भी चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में जारी रहा। किसानों को संबोधित करते...

एसडीएम ने कंपोजिट विद्यालय प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण

चांदपुर: उप जिलाधिकारी द्वारा दिन-प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण करती नजर आ रही है जिससे जनता में उप जिलाअधिकारी रितु रानी की प्रशंसा हो रही...

हापुड़/पिलखुवा। नवोदय युवा समिति के तत्वाधान में चित्रकला के माध्यम से जल का महत्व समझाया छात्रों को जल बचाने के लिए प्रेरित किया। जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नवोदय युवा समिति द्वारा आर.डी.पब्लिक स्कूल में चित्रकला के माध्यम से छात्रों को जल का महत्व समझाया। जो जल बचाएगा समझदार कहलाएगा तथा जल ही जीवन है जल बचाएं और अपना कल बचाएं के महत्व को बताते हुए छात्रों को जागरूक किया।
इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक संजय तोमर ने कहा कि नवोदय समिति द्वारा छात्रों को जल के प्रति जागरूक करने का अभियान एक सराहनीय कदम है। छात्रों को पानी कैसे बचाना है,इस छोटे से प्रयास से छात्र भी जल संरक्षण कर सकते हैं क्योंकि छोटे बच्चों को जल के महत्व की जानकारी नहीं होती है। लेकिन इस प्रकार के जागरूक कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें भी जानकारी होती है कि अगर स्कूल में कहीं टोटी खुली है,पानी बह रहा है तो वह बंद करके पानी बचा सकते हैं। इस मौके पर समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी ने कहा कि जल सिर्फ मनुष्य के लिए ही नहीं बल्कि पशु-पक्षियों और पेड़ पौधों के लिए भी जरूरी होता है। हमें पानी का उपयोग सोच समझ कर करना चाहिए। हमें व्यर्थ रूप से पानी खर्च नहीं करना चाहिए। अगर कभी भी बिना वजह नल खुला हुआ दिखाई दे तो उसे तुरंत बंद कर देना चाहिए। पानी की एक-एक बूंद के लिए लोग तरसते हैं, जितना आवश्यक हो उतना ही जल का इस्तेमाल करना चाहिए। इस अवसर पर छात्र प्रिंस ने चित्रकला में भाग लेकर जल संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने छात्रों के बीच अपनी बात रखते हुए कहा जल का सही मोल वह इंसान जानता है जो कई किलोमीटर चलकर जल मटके में भर कर लाता है। वहीं छात्रा अदिति ने जो जल बचाएगा समझदार कहलायेगा का पोस्टर बनाया। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता में पलक प्रशांत,निधि,विवेक,लव कुश,सपना,अदिति तथा प्रिंस आदि ने भाग लिया। इस मौके पर चित्रकला में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को तरुण बंसल,देवदत्त शर्मा,हरेंद्र चौहान,अंजलि,ज्योति आदि के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Latest News