Wednesday, March 29, 2023

चिकित्सा के क्षेत्र में सुभारती ग्रुप का अग्रणीय योगदान: राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी

Must read

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत ब्लॉक परिसर में हुआ 18 जोड़ो का विवाह

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: विकास खंड स्तरीय सामूहिक विवाह का आयोजन बिनौली ब्लॉक परिसर में हुआ। जिसमें 18 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। बीडीओ...

घाट पर हाट कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतियोगियों को राज्यमंत्री ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

यमुना नदी पर राज्यमंत्री ने दीपोत्सव व गंगा/यमुना आरती की बागपत: गंगा/यमुना स्वच्छता पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत घाट पर हाट दो दिवसीय कार्यक्रम के...

संसद की तर्ज पर आयोजित हुई पड़ोस युवा संसद में युवाओं को किया जागरूक

पड़ोस युवा संसद में युवाओं ने जमकर पूछे सवाल, जिलाधिकारी ने सराहा कुछ करने के लिए कठोर परिश्रम, लगन और हौसला है तो...

किसानों को सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए सरकार कटिबद्ध: सोमेंद्र तोमर

ऊर्जा राज्य मंत्री ने चंदायन के दुर्गा मंदिर में पहुंचकर की पूजा अर्चना ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: चंदायन स्थित प्राचीन सिद्धपीठ दुर्गा मंदिर में...
  • सुभारती डेन्टल कॉलिज में सीएडी-सीएएम लैब एवं रिसर्च सेन्टर का हुआ उद्घाटन

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के डेन्टल कॉलेज में सीएडी-सीएएम लैब एवं रिसर्च सेन्टर का उद्घाटन राज्यसभा के सांसद डा.लक्ष्मीकान्त वाजपेयी द्वारा किया गया। राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी के डेन्टल कॉलेज पहुंचने पर सुभारती ग्रुप के संस्थापक डा.अतुल कृष्ण ने उनका स्वागत किया।
सीएडी-सीएएम लैब एवं रिसर्च सेन्टर का उद्घाटन राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मीकान्त वाजपेयी ने सुभारती ग्रुप के संस्थापक डा.अतुल कृष्ण, डेन्टल कॉलिज के प्राचार्य डा.निखिल श्रीवास्तव के साथ फीटा काट कर किया।
डेन्टल कॉलिज के प्राचार्य डा.निखिल श्रीवास्तव ने सांसद डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी को लैब की तकनीक एवं उपकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस उपकरण के आने से दांत के मरीजो में कैप लगाने की प्रक्रिया सिर्फ 1.5 से 2.0 घण्टे में पूर्ण कर ली जायेगी। उन्होंने बताया कि कैप लगने में पहले कई दिनों का समय लगता था, साथ ही मुख की नाप लेने जैसे जटिल प्रक्रिया से मरीज व डाक्टर दोनो को छुटकारा मिलेगा।
सुभारती ग्रुप के संस्थापक डा.अतुल कृष्ण ने राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि सुभारती ग्रुप शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता के भाव से देश उत्थान के कार्य कर रहा है। उन्होंने सीएडी, सीएएम लैब एवं रिसर्च सेन्टर के उदघाटन पर डेन्टल कॉलिज के शिक्षकों को बधाई देते हुए सभी के कार्यो की सराहना की।
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मीकान्त वाजपेयी ने कहा कि सुभारती ग्रुप हमेशा सेवा भाव से राष्ट्रहित में कार्य करता है। उन्होंने कहा कि लैब की आधुनिक मशीनों द्वारा मरीजों को विश्वस्तरीय उपचार प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि सीएडी-सीएएम लैब एवं रिसर्च सेन्टर द्वारा दंत चिकित्सा एवं उपचार को सर्वसुलभ बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने डेन्टल कॉलेज सहित सुभारती ग्रुप के संस्थापक डा.अतुल कृष्ण को बधाई देते हुए हर्ष प्रकट किया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे डा.अभिनव शर्मा ने डेन्टल कॉलिज के योगदान एवं उपलब्धियों से सभी को रूबरू कराया।
प्रोस्थोडोंटिक्स विभागाध्यक्षा डा.रोमा गोस्वामी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रतिकुलपति डा.अभय शंकरगौड़ा, डेंस्प्लाई के अश्विनि, शोभित एवं प्रियंका सहित डेन्टल कॉलिज के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Latest News