Saturday, September 16, 2023

ग्राम चौपाल में अधिकारियों ने सुनी समस्याएं

Must read

यूनिजिफ के डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षाविद सम्मान 2023 समारोह में देशभर के शिक्षक होंगे शामिल

17 सितंबर को नोएडा में यूनिजिफ की ग्लोबल लीडर्स कांफ्रेंस में जुटेंगे देशभर के शिक्षाविद, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर होंगे सम्मानित नोएडा।...

चौधरियान क्लब के तत्वाधान में आयोजित हुआ कबड्डी टूर्नामेंट

स्योहारा। क्षेत्र के सभी धार्मिक एवं समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले भाजपा से जुड़े युवा नेता अदनान अकरम ने शुक्रवार को...

बिजली घर पर चल रहे धरने पर एसडीओ ने किसानों को दी धमकी, एसडीओ की धमकी से किसानों में उबाल

स्योहारा। बिजली घर पर चल रहे धरना के आठवें दिन भी चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में जारी रहा। किसानों को संबोधित करते...

एसडीएम ने कंपोजिट विद्यालय प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण

चांदपुर: उप जिलाधिकारी द्वारा दिन-प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण करती नजर आ रही है जिससे जनता में उप जिलाअधिकारी रितु रानी की प्रशंसा हो रही...
  • पिचौकरा व शाहपुर बाणगंगा गांव में हुआ आयोजन, श्मशाम घाट का किया निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: शासन के गांव की समस्या गांव में समाधान अभियान के तहत शुक्रवार को पिचौकरा व शाहपुर बाणगंगा गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर निस्तारण किया।

पिचौकरा में जन चौपाल में समस्या सुनते अधिकारी

पिचौकरा गांव में सीडीओ एमएल व्यास बीडीओ राजीव कुमार शर्मा, एडीओ (कृषि) संजय कुमार, ग्राम सचिव अनुज पाल व अनिल मान अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों की पेंशन राशनकार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधी चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया। किसान सम्मान निधि के पात्रों की समस्या का भी समाधान कराया। इसके अलावा वृद्धा, विकलांग एवं विधवा पेंशन के समस्याएं भी सुनकर निस्तारित की गई।

पिचौकरा गांव में शमशान स्थल का निरीक्षण करते सीडीओ व अन्य अधिकारी

वही गांव की शमशन घाट की समस्या का मौके पर जाकर मुआयना कर तालाब की खुदाई व जल निकासी कर निस्तारण का आदेश दिया। सीडीओ ने ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर विकास कार्यों को गति देने के निर्देश दिए। उधर शाहपुर बाणगंगा गांव में भी जनचौपाल में अधिकारियों ने समस्यायें सुनी।
इस दौरान ग्राम सचिव राकेश कुमार, जयपाल सिंह, अमरवीर कश्यप, जगशोरन चौधरी, शहीद अब्बासी, विपिन कुमार, राजकुमारी, पूनम, शोभा, सुनीता, यूसुफ कुरैशी, शब्बीर, अब्दुल खालीद, नफीस, रियासू, अमित प्रधान आदि मौजूद रहे।

Latest News