Tuesday, September 26, 2023

गृह सचिव अजय भल्ला शुक्रवार को कोलकाता में करेंगे बैठक, BSF, सीमा सुरक्षा, घुसपैठ सहित कई मुद्दों की करेंगे समीक्षा

Must read

बासौली में हुआ सोसायटी सदस्यता अभियान का शुभारंभ

बागपत: भारतीय जनता पार्टी के बागपत सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह के गांव बासौली में सोसायटी सदस्यता अभियान का शुभारंभ हुआ, इसमें काफी लोगों ने...

बिनौली थाने में किसानों के साथ इंस्पेक्टर ने की बैठक

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: थाना परिसर में रविवार को क्षेत्र के गांवों के किसानों की बैठक हुई। जिसमें राजस्व संबन्धी समस्याओं को आपसी सहयोग...

सहकार से समृद्धि “योजना के तहत जनपद बागपत की बी-पैक्स समिति बासौली में महासदस्यता अभियान चलाकर लगाया कैंप

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत: सहकार से समृद्धि “योजना के तहत जनपद बागपत की बी पैक्स समिति बासौली में महा सदस्यता अभियान के अन्तर्गत विशेष...

रक्तदान शिविर में पुलिस कर्मियों सहित 60 ग्रामीणों ने किया रक्तदान

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली। सर्व हितकरी इंटर कॉलेज बिनौली में रविवार को लिटिल स्टार चैरिटेबिल ब्लड बैंक मेरठ के सौजन्य से रक्तदान शिविर का...

Home Secretary Ajay Bhalla In Kolkata: केंद्र सरकार द्वारा BSF को अंतरराष्ट्रीय सीमा से मौजूदा 15 किलोमीटर के बजाय 50 किलोमीटर तक के दायरे में तलाशी, जब्ती और गिरफ्तारी करने का अधिकार देने के फैसले के मद्देनजर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला का बंगाल दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सीमा से हो रही घुसपैठ, आतंकियों की गिरफ्तारी और सीमा सुरक्षा बल की नियंत्रण की सीमा का दायरा बढ़ाने के केंद्र सरकार के निर्णय सहित सीमावर्ती इलाकों की समस्या को लेकर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला (Union Home Secretary Ajay Bhalla) शुक्रवार को राज्य के आला अधिकारियों और सीमावर्ती इलाकों के जिलाधिकारियों (DM) और पुलिस अधीक्षकों (SP) के साथ बैठक करेंगे। नबान्न सूत्रों के अनुसार यह बैठक दोपहर 12।30 होने की संभावना है। इस बैठक में बीएसएफ के नियंत्रण का दायरा बढ़ाये जाने पर भी चर्चा होने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार बैठक में सीमावर्ती जिलों के जिला के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहेंगे। बैठक में सेना के वरिष्ठ अधिकारी, नौसेना और बीएसएफ के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बैठक में भारत-बांग्लादेश की सीमा पर कंटीले तार लगाने, सीमा प्रबंधन जांच चौकियों के विस्तार, नए बीएसएफ कैंप लगाने के लिए जमीन पर बातचीत होने की संभावना है।
सीमा की सुरक्षा और घुसपैठ पर भी होगी चर्चा
बैठक के दौरान घुसपैठ, पशु तस्करी और आतंकियों की गिरफ्तारी को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है। सीमा की सुरक्षा और कैसे मजबूत किया जाए। इस पर भी चर्चा होगी। बता दें कि हाल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से जमात-उल-मुजाहिदीन के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया था। इसके पहले भी दक्षिण 24 परगना जिले से तीन आतंकियों की गिरफ्तारी हुई थी। मालदा और मुर्शिदाबाद में लगातार आतंकियों की गिरफ्तारी होती रही है। आतंकियों के नेटवर्क पर भी बैठक में चर्चा होने की संभावना है।
बीएसएफ का अधिकार बढ़ाने जाने पर भी होगी चर्चा
केंद्र सरकार ने पिछले महीने बीएसएफ अधिनियम में संशोधन करते हुए सीमा सुरक्षा बल को पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम में अंतरराष्ट्रीय सीमा से मौजूदा 15 किलोमीटर के बजाय 50 किलोमीटर तक के दायरे में तलाशी, जब्ती और गिरफ्तारी करने का अधिकार दे दिया था। सीएम ममता बनर्जी ने इसके खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। इस मसले पर भी गृह सचिव के साथ राज्य के आला अधिकारियों की चर्चा हो सकती है। बता दें कि ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी से इस पर समीक्षा करने की अपील की है। इस मसले पर विधानसभा में अगले सप्ताह प्रस्ताव लाने की भी तैयारी चल रही है।

Latest News