Tuesday, September 26, 2023

गांव के विकास के बिना देश के विकास की कल्पना अधूरी: जिलाधिकारी

Must read

बासौली में हुआ सोसायटी सदस्यता अभियान का शुभारंभ

बागपत: भारतीय जनता पार्टी के बागपत सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह के गांव बासौली में सोसायटी सदस्यता अभियान का शुभारंभ हुआ, इसमें काफी लोगों ने...

बिनौली थाने में किसानों के साथ इंस्पेक्टर ने की बैठक

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: थाना परिसर में रविवार को क्षेत्र के गांवों के किसानों की बैठक हुई। जिसमें राजस्व संबन्धी समस्याओं को आपसी सहयोग...

सहकार से समृद्धि “योजना के तहत जनपद बागपत की बी-पैक्स समिति बासौली में महासदस्यता अभियान चलाकर लगाया कैंप

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत: सहकार से समृद्धि “योजना के तहत जनपद बागपत की बी पैक्स समिति बासौली में महा सदस्यता अभियान के अन्तर्गत विशेष...

रक्तदान शिविर में पुलिस कर्मियों सहित 60 ग्रामीणों ने किया रक्तदान

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली। सर्व हितकरी इंटर कॉलेज बिनौली में रविवार को लिटिल स्टार चैरिटेबिल ब्लड बैंक मेरठ के सौजन्य से रक्तदान शिविर का...
  • भारत का दिल गांव में बसता है तथा देश की समृद्धि और विकास का मुख्य मार्ग गांव से ही होकर गुजरता है।

बिजनौर: जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि भारत का दिल गांव में बसता है तथा देश की समृद्धि और विकास का मुख्य मार्ग गांव से ही होकर गुजरता है। उन्होंने कहा कि गांव के विकास के बिना देश के विकास की कल्पना पूरी नहीं की जा सकती। यदि हमें देश का विकास करना है तो गांव का विकास नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गांव की विकास के लिए जो कार्यक्रम एवं योजनाएं संचालित की जा रही है, वे हर स्तर से शहरी क्षेत्र के समतुल्य हैं। उन्होंने ग्राम प्रधानों एवं विकास से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण विकास के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं को पूर्ण गुणवत्ता और मानक के अनुरूप धरातल पर उतारें ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बाशिंदे भी शहरी क्षेत्र की तरह सभी आवश्यक सुख एवं सुविधाओं से संतृप्त हो सकें।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा पंचायती राज दिवस कार्यक्रम के अवसर पर ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल के ग्राम रशीदपुर घड़ी में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि पंचायती राज का तात्पर्य स्वशासन से है तथा यह व्यवस्था शासन के विकेंद्रीकरण के तहत सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि हर साल ग्रामीण सत्ता के विकेंद्रीकरण के ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है।
पंचायती राज दिवस के अवसर पर सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण किया गया, उसके बाद सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की खुली बैठकों का आयोजन किया गया तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में 17 सतत विकास लक्ष्यों के आधार पर भारत सरकार के द्वारा निर्धारित 9 थीम में से 3 थीम का चुनाव कर उस पर ग्रामवासियों के बीच चर्चा परिचर्चा की गई तथा उनसे संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी ग्राम पंचायतों में विशेष रूप से सफाई अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी के.पी सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार, ब्लॉक प्रमुख सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

Latest News